आक्रोश . कारोबारियों ने शहर में पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने का लिया निर्णय
Advertisement
अनिश्चितकालीन आंदोलन पर उतरे व्यवसायी
आक्रोश . कारोबारियों ने शहर में पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने का लिया निर्णय बुधवार को बंद के दौरान चंद्रगोखुल रोड में सन्नाटा पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शहर के कारोबारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. इस बंदी से पहले दिन 2.53 करोड़ का कारोबार कुप्रभावित होने […]
बुधवार को बंद के दौरान चंद्रगोखुल रोड में सन्नाटा
पुलिस कार्रवाई के खिलाफ शहर के कारोबारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. इस बंदी से पहले दिन 2.53 करोड़ का कारोबार कुप्रभावित होने की संभावना है.
गोपालगंज : शहर के कारोबारियों ने मंगलवार की देर रात बैठक कर बुधवार से दुकानों को अनिश्चितकाल बंद करने का निर्णय लिया. रातों रात दुकानों पर परचा चश्पा दिया गया. सुबह परचा देख कर कारोबारी इस आंदोलन में शामिल हो गये. आक्रोशित व्यवसायियों ने मेन रोड से लेकर पुरानी चौक, चंद्रगोखुल रोड, श्याम सिनेमा रोड आदि बंद कर दिया. एक भी दुकान नहीं खुली. इस दौरान प्रशासन की तरफ से दुकान खोलनवाने का प्रयास होता रहा. उधर, कारोबारियों ने पुलिस उत्पीड़न बंद करने एवं दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है.
बुधवार को कारोबारियों ने दुकान बंद कर बैठक की और आगे की रणनीति बनायी. कारोबारियों राजीव कुमार उर्फ पल्टू तथा राजन प्रसाद, उनके पिता अंगद प्रसाद को जिस तरह से पुलिस ने फंसा कर जेल भेजा और जमानत पर रिहा होने के बाद पल्टू पर पुन: केस किया गया. इससे कारोबारी आक्रोशित हैं. इधर दीपक कुमार दीपू समेत कई निर्दोष लोगों पर की जा रही कार्रवाई से नाराज कारोबारी पुलिस के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने के मुड में हैं. कारोबारियों को बेवजह फंसाये जाने से नाराजगी बढ़ी है.
बंद रखने के लिए कराया प्रचार : गुरुवार को गोपालगंज शहर को बंद कराने के लिए ऑटो से प्रचार कराया गया. एक -एक दुकानदार से भी व्यक्तिगत रूप से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की जा रही है. शहर में कारोबारियों से सहयोग मांगा जा रहा है. ठेला, खोमचा वालों से भी इस आंदोलन में सहयोग की अपील की जा रही थी.
बंद के दौरान चौकस रही पुलिस : शहर के दुकानों के स्वत: बंद होने के कारण पुलिस भी काफी चौकस रही. नगर थाने में अतिरिक्त पुलिस बल को बुला कर रखा गया था.
कारोबारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर काफी गुप्त तरीके से बैठक की और घर लौट गये.
कारोबारियों ने निर्णय लिया है कि धरना, प्रदर्शन या जुलूस नहीं निकालेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement