घटना के दो घंटे पूर्व घर पर परिजनों से की थी बात
Advertisement
हथुआ के ठेकेदार की रांची में गोली मार कर हत्या
घटना के दो घंटे पूर्व घर पर परिजनों से की थी बात गांव में पसरा मातमी सन्नाटा हथुआ (गोपालगंज) : हथुआ के दक्षिण मुहल्ला निवासी ठेकेदार व भाजपा नेता गजेंद्र पांडेय की रांची में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय के करीबी सहयोगी ठेकेदार की हत्या सोमवार को तीन बजे […]
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
हथुआ (गोपालगंज) : हथुआ के दक्षिण मुहल्ला निवासी ठेकेदार व भाजपा नेता गजेंद्र पांडेय की रांची में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय के करीबी सहयोगी ठेकेदार की हत्या सोमवार को तीन बजे शाम को की गयी. जब वे हिंद पीढ़ी में ठेेकेदारी का काम करा कर लौट रहे थे, तभी दो अपराधियों ने उन्हें रोक कर गोली मार दी.
अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी. गजेंद्र पांडेय रांची में अपनी पत्नी व दो बेटों के साथ रहते थे. उनके परिवार के अन्य लोग हथुआ स्थित पैतृक आवास पर रहते हैं. उनके एक भाई अनिल पांडेय हथुआ में सामाजिक कार्यकर्ता व ठेकेदार के रूप में काम करते हैं, जबकि एक भाई अशोक पांडेय भोपाल में रेलकर्मी हैं. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया. परिजन शव लाने के लिए रांची रवाना हो गये हैं. शव बुधवार को तीन बजे सुबह आने की उम्मीद है. रिश्तेदारों का तांता मृतक के पैतृक गांव हथुआ में लगा है. परिजनों ने बताया कि रांची पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है. पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर रही है.
ठेकेदार ने हत्या के दो घंटे पूर्व फोन से घर पर की थी बात
भाजपा नेता व ठेकेदार गजेंद्र पांडेय बाइक से वापस रांची स्थित घर जा रहे थे. इसी दौरान दो अपराधी रोक कर हाल-चाल पूछ कर नाइन एमएम की पिस्टल से गोली मार कर पैदल फरार हो गये. जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक सभी अपराधी वहां से फरार हो गये. मौके पर उपस्थित लोग खून से लथपथ ठेकेदार को अस्पताल ले गये, जहां उनकी मौत हो गयी. गजेंद्र ने घटना से दो घंटे पहले रांची से फोन कर घर पर बात की थी. उन्होंने घर व गांव के शुभचिंतकों के बारे में हाल-चाल भी पूछा था. उन्होंने होली के मौके पर घर आने की बात कही थी. अपनी 80 वर्षीया मां तारा देवी से भी कुशल छेम भी पूछा था. हालांकि मौत की सूचना उनकी मां को नहीं दी गयी है, लेकिन रिश्तेदारों की लगी भीड़ के बारे में मां बार-बार लोगों से पूछ रही है. बेटे की मौत की जानकारी देने की हिम्मत कोई भी परिजन नहीं जुटा पा रहे हैं.
दरौली में आज होगा अंतिम संस्कार : अंतिम संस्कार बुधवार को सीवान जिले के दरौली में किया जायेगा. लोग घटना को लेकर मृतक के घर पर पहुंच रहे हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि शव आते ही बुधवार की सुबह अंतिम संस्कार के लिए दरौली ले जाया जायेगा. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने हथुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से टिकट की दावेदारी भी की थी. वे भाजपा के विभिन्न कार्यक्रमों व बैठकों में शामिल भी हुए थे.
गंठबंधन होने के कारण हथुआ विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी से महाचंद्र सिंह ने दावेदारी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement