बगहा : व गोपालगंज में जो घटनाएं पिछले 24 घंटों में हुई हैं वो समाज के लिए कलंक हैं. बगहा नगर थाना क्षेत्र के छोटकी पट्टी बड़गांव में पति ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. पत्नी के नाजुक अंगों को तेजाब से जला दिया. वह भी इसलिए कि दहेज में बाइक,भैंस व पलंग […]
बगहा : व गोपालगंज में जो घटनाएं पिछले 24 घंटों में हुई हैं वो समाज के लिए कलंक हैं. बगहा नगर थाना क्षेत्र के छोटकी पट्टी बड़गांव में पति ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. पत्नी के नाजुक अंगों को तेजाब से जला दिया. वह भी इसलिए कि दहेज में बाइक,भैंस व पलंग नहीं मिला था. पीड़िता बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में मौत से जूझ रही है. वहीं गोपालगंज के कटेया में जमीन विवाद में मासूम बच्चे पर दो महिलाओं ने तेजाब उड़ेल दिया गया,
जिससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया. दोनों घटनाएं बिखरी सामाजिक ढांचा पर सवाल खड़ा कर रही हैं.
बगहा : नगर थाना क्षेत्र की गुड़िया (काल्पनिक)की शादी ढाई साल पूर्व छोटकी पट्टी निवासी जवाहिर पड़ित के पुत्र ललन पड़ित से हुई थी. एक सप्ताह पूर्व 12 दिसंबर को उसका गौना हुआ, तो वह अपने पति के साथ ससुराल आ गयी. पीड़िता के पिता का कहना है कि गरीबी के कारण बाइक,भैंस एवं दीवान पलंग की मांग पूरी नहीं कर सका. इसके कारण पहले दिन से ही पति एवं उसके परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. ललन पड़ित ने 17 दिसंबर
सामाजिक कलंक :दहेज
डिजिटल लेन-देन…
रात पीड़िता को घटना से पूर्व नशीला पदार्थ खिला दिया.जब वह बेहोश हो गयी, तो उसके साथ हैवानियत की गयी. उसके नाजुक अंगों पर एसिड डाल दिया गया. दूसरे दिन पीड़िता ने इसकी सूचना अपने घरवालों को दी, जिसके बाद उसके पिता उसे अपने घर ले गये. वहां उसने अपनी मां को सारी बातें बतायीं. वह उसे लेकर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल आयी. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी. नगर थानाध्यक्ष मो अयूब ने बताया कि पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
दहेज में बाइक,भैंस व पलंग नहीं मिलने पर दिया घटना को अंजाम
पुिलस की िगरफ्त में आरोपित ललन पड़ित.