गोपालगंज : शनिवार को शहर जाम से कोंधता रहा. विगत एक सप्ताह से जाम से जूझते शहर में शनिवार को भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ. हालांकि दोपहर बाद स्थिति सामान्य हो गयी. 11 बजते ही शहर की कई सड़कों पर लोगों के चेहरे पर 12 बजने लगे. हालात यह रहा कि पग-पग चलने के लिए लोग अपनी बारी की बाट जोहते रहे.
जादोपुर रोड में जहां भयावह जाम रहा, वहीं स्टेशन रोड और हॉस्पिटल चौक पर कशमकश बना रहा. मौनिया चौक भी अपना रंग दिखाता रहा.
