थावे : गृहरक्षा वाहिनी पद के लिए आवेदकों का फिजिकल टेस्ट 24 अक्तूबर से लिया जायेगा. इसके लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. फिजिकल टेस्ट वीएम उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रात: सात बजे से होगा. इसमें वे उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने वर्ष 2009 में विज्ञापन संख्या 1/2009 एवं वर्ष 2011 में विज्ञापन संख्या 2/2011 के अंतर्गत आवेदन भरे हैं. इस संबंध में जिला समादेष्टा रितेश कुमार पांडेय ने कहा कहा कि गृहरक्षा वाहिनी के लिए आवेदित अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट कराने के लिए तिथि एवं स्थान निर्धारित किये गये हैं. आवेदित अभ्यर्थी आकर इसमें भाग लें.
BREAKING NEWS
गृहरक्षा वाहिनी के लिए 24 से होगा फिजिकल टेस्ट
थावे : गृहरक्षा वाहिनी पद के लिए आवेदकों का फिजिकल टेस्ट 24 अक्तूबर से लिया जायेगा. इसके लिए विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. फिजिकल टेस्ट वीएम उच्च विद्यालय के खेल मैदान में प्रात: सात बजे से होगा. इसमें वे उम्मीदवार शामिल होंगे जिन्होंने वर्ष 2009 में विज्ञापन संख्या 1/2009 एवं वर्ष 2011 में […]
लाने होंगे निम्न दस्तावेज : मूल प्रमाणपत्र शैक्षणिक योग्यता, आयु संबंधी दस्तावेज, आवासीय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, पावती रसीद
विज्ञापन संख्या 1/2009
जांच की तिथि प्रखंड
24.10.16 हथुआ, उचकागांव, फुलवरिया, कटेया, भोरे, विजयीपुर, सिधवलिया एवं शहरी क्षेत्र
25.10.16 गोपालगंज सदर, मांझा, बरौली, बैकुंठपुर, थावे, कुचायकोट.
विज्ञापन संख्या 2/2011
26.10.16 कुचायकोट, बरौली एवं बैकुंठपुर
27.10.16 थावे, पंचदेवरी, फुलवरिया, उचकागांव, सिधवलिया एवं शहरी क्षेत्र
28.10.16 मांझा, गोपालगंज, भोरे, विजयीपुर, कटेया, हथुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement