17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचदेवरी के आठ स्कूलों में एमडीएम से वंचित हैं छात्र

पंचेदवरी : पंचदेवरी के आठ स्कूलों में अभी तक एमडीएम का संचालन शुरू नहीं किया गया है. इसका नतीजा यह है कि इन स्कूलों के छात्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हो रहे हैं. इनमें से कई स्कूल ऐसे भी हैं जो अत्यंत ही पिछड़े क्षेत्र में स्थित है. उन स्कूलों में एमडीएम […]

पंचेदवरी : पंचदेवरी के आठ स्कूलों में अभी तक एमडीएम का संचालन शुरू नहीं किया गया है. इसका नतीजा यह है कि इन स्कूलों के छात्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हो रहे हैं. इनमें से कई स्कूल ऐसे भी हैं जो अत्यंत ही पिछड़े क्षेत्र में स्थित है. उन स्कूलों में एमडीएम का संचालन छात्र–-छात्राओं के लिए लाभकारी साबित होगा, लेकिन विभाग द्वारा बार- बार निर्देश के बावजूद उन स्कूलों में एमडीएम का संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है.

एमडीएम प्रभारी धर्मवीर प्रसाद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 87 स्कूल हैं. 73 स्कूलों में पहले से ही एमडीएम का संचालन किया जा रहा था. वहीं, नप्रावि बरई बेईली, बनकिटया टाड टोला, बाबू जमुनहां, नप्रावि चाफी, बैदवली तथा कुरुम टोला में इसी माह शुरू किया गया है, जबकि नप्रावि अकलवा टोला, सिकटिया सुजान, नकटही सहित आठ स्कूलों में विभागीय आदेश के बाद भी एमडीएम का संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है.

87 स्कूल हैं. 73 स्कूलों में पहले से ही एमडीएम का संचालन हो रहा था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें