पंचेदवरी : पंचदेवरी के आठ स्कूलों में अभी तक एमडीएम का संचालन शुरू नहीं किया गया है. इसका नतीजा यह है कि इन स्कूलों के छात्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हो रहे हैं. इनमें से कई स्कूल ऐसे भी हैं जो अत्यंत ही पिछड़े क्षेत्र में स्थित है. उन स्कूलों में एमडीएम का संचालन छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी साबित होगा, लेकिन विभाग द्वारा बार- बार निर्देश के बावजूद उन स्कूलों में एमडीएम का संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है.
एमडीएम प्रभारी धर्मवीर प्रसाद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 87 स्कूल हैं. 73 स्कूलों में पहले से ही एमडीएम का संचालन किया जा रहा था. वहीं, नप्रावि बरई बेईली, बनकिटया टाड टोला, बाबू जमुनहां, नप्रावि चाफी, बैदवली तथा कुरुम टोला में इसी माह शुरू किया गया है, जबकि नप्रावि अकलवा टोला, सिकटिया सुजान, नकटही सहित आठ स्कूलों में विभागीय आदेश के बाद भी एमडीएम का संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है.