पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेकुलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने हित में कोई भी परंपरा कायम कर सकते हैं. नीतीश कुमार उसके मास्टर माइंड है. नीतीश कुमार को जिसने मदद की, उसे ही उन्होंने दरकिनार कर सतता के शीर्ष पर आशिन हैं. स्व. दिग्विजय सिंह, जॉर्ज फर्नान्डीस, शरद यादव को धोखा दे चुके हैं.
दूसरी ओर भाजपा के साथ सात सालों तक सत्ता में रहने का काम कर चुके हैं और अब भाजपा उन्हें राष्ट्रहित में नहीं दिखता. उन्होंने बिहार की जनता को इनके छद्म रुप से होशियार रहने की अपील की है. मांझी ने कहा कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव की चुप्पी साधने से प्रतित होता है कि जदयू के अंदर सब कुछ ठीक नहीं है.
नीतीश कुमार का जदयू के अंतर्गत सारी शक्तियों को अपने में बटोर कर सत्ता और संगठन पर काबिज होना दर्शाता है कि नीतीश कुमार कितने महात्वाकांक्षी हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति में सक्रिय भूमिका यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प के रूप में पेश किया जा रहा है, लेकिन इसमें वे सफल नहीं होंगे.