Advertisement
सवा लाख लोगों को देना है कनेक्शन
राहत. 15 हजार गरीबों की रसोई में उज्ज्वला ने लाया उजाला उज्ज्वला ने अब तक 13 हजार गरीबों की रसोई में उजाला ला दिया है. हालांकि लक्ष्य से योजना दूर है फिर भी गरीब महिलाओं को चूल्हा झोंकने से मुक्ति मिलने लगी है. गोपालगंज : विकास की अहम कड़ी एलपीजी की रोशनी अब गरीबों के […]
राहत. 15 हजार गरीबों की रसोई में उज्ज्वला ने लाया उजाला
उज्ज्वला ने अब तक 13 हजार गरीबों की रसोई में उजाला ला दिया है. हालांकि लक्ष्य से योजना दूर है फिर भी गरीब महिलाओं को चूल्हा झोंकने से मुक्ति मिलने लगी है.
गोपालगंज : विकास की अहम कड़ी एलपीजी की रोशनी अब गरीबों के घरोंमें पहुंचने लगी है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गरीबों की रसोई में उजाला होने लगा है. यह योजना लक्ष्य से अभी बहुत दूर है.
लेकिन, अपने उजाले का दस्तक कई घरों में दे चुकी है. जिन घरों में इस योजना का लाभ मिल चुका है वे गरीब गृहिणियां फूले नहीं समा रही हैं. एलपीजी कनेक्शन पा चुकी शकुंतला देवी बताती हैं कि अब खाना बनाने में देर कहां, न धुआं-धक्कड़ का झंझट न जलावन का. चट खाना बनाओ और पट अपने काम में चल दो. खाना बनाने में समय की भी बचत हो रही है. यह खुशी अकेले शकुंतला की ही नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना की खुशी जिले के 15 हजार से अधिक घरों में दमक रही है.
वैसे तो जिले में छह लाख से अधिक कनेक्शन देने हैं, लेकिन प्रथम चरण में सवा लाख का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 13 फीसदी लोगों ने कनेक्शन लेने के लिए आवेदन किये हैं, जिनमें 12 प्रतिशत लोगों को कनेक्शन दिया जा चुका है. शेष कनेक्शन देने का काम भी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement