Advertisement
अब 14 अक्तूबर को होगी सुनवाई
सामूहिक जुर्माना तथा नीलामी के मामले में चल रही सुनवाई गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में सामूहिक जुर्माना और अधिगृहीत संपत्ति की नीलामी के मामले में शुक्रवार को डीएम राहुल कुमार के कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. सिविल कोर्ट में छुट्टी के कारण अधिवक्ताओं की उपस्थिति नहीं होते देख कोर्ट की सुनवाई को रोक दिया […]
सामूहिक जुर्माना तथा नीलामी के मामले में चल रही सुनवाई
गोपालगंज : खजूरबानी शराबकांड में सामूहिक जुर्माना और अधिगृहीत संपत्ति की नीलामी के मामले में शुक्रवार को डीएम राहुल कुमार के कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी. सिविल कोर्ट में छुट्टी के कारण अधिवक्ताओं की उपस्थिति नहीं होते देख कोर्ट की सुनवाई को रोक दिया गया. अब खजूरबानी शराब कांड में 14 अक्तूबर को सुनवाई होगी. अगला तिथि मुकर्रर करते हुए इस मामले में शेष बचे आरोपितों को नोटिस तामिल कराने का मौका दिया गया है. बता दें कि खजूरबानी शराब कांड में कुल 23 लोगों के खिलाफ सामूहिक जुर्माना के लिए नोटिस जारी किया गया है.
इसमें अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी के माध्यम से राजेश कुमार पासी, राजेश पासी, छठु पासी, रीता देवी, इंदू देवी, संजय पासी, मुन्ना पासी, सनोज पासी की तरफ से जवाब दिया जा चुका है. जबकि दरगाह के इरशाद मियां ने भी खुद के दवा के कारोबारी बताते हुए इस घटना से इनकार किया है. जबकि इस कांड में अब तक ग्रहण पासी तथा रूपेश शुक्ला उर्फ पंडित की सुराग पाने में भी पुलिस विफल रही है.
जबकि जेल में बंद कन्हैया पासी, लालझरी देवी, नगीना पासी, कैलाशो देवी, लाल बाबू पासी को भी नोटिस का तामिला कराया जा चुका है. इस बीच सुप्रीम कोर्ट से शराबबंदी कानून के खिलाफ पारित हाइकोर्ट के आदेश को रद किये जाने के बाद डीएम कोर्ट में अब सुनवाई जोर पकड़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement