न्याय की लगायी गुहार
गोपालगंज : सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसको लेकर हथुआ प्रखंड के मनीछापर गांव के महेश प्रसाद ने डीएम राहुल कुमार को आवेदन देकर अवैध निर्माण के कार्य से अवगत कराया है. उन्होंने यह भी कहा है कि हथुआ भोरे मुख्य पथ के किनारे सरकारी भूमि अवस्थित है. जिस भूमि पर वर्षों से मेला लगता रहा है. इतना ही नहीं जमीन के अतिक्रमण के मामले में उच्च न्यायालय के द्वारा यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश भी निर्गत किया जा चुका है.
जिसके बाद भी सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण का कार्य जारी है. जिसको लेकर स्थानीय अधिकारियों के द्वारा न्याय नहीं मिलने के बाद ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.ताकि मेला की जमीन पर अतिक्रमण न हो. तथा सरकारी जमीन अतिक्रमण से बच सके.ग्रामीणों ने इसको लेकर आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगायी है.