29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 हजार किसान डीजल अनुदान के लिए चयनित

गोपालगंज : डीजल अनुदान के लिए आवेदित 11 हजार किसानों का चयन आवेदन के आधार पर कृषि विभाग ने किया है. इन किसानों के खाते में जल्द राशि भेज दी जायेगी. गौरतलब है कि अगस्त में जिला पूरी तरह सूखे की चपेट में रहा. आवश्यकता के महज 19 फीसदी उस माह मेे बारिश हुई. सूखे […]

गोपालगंज : डीजल अनुदान के लिए आवेदित 11 हजार किसानों का चयन आवेदन के आधार पर कृषि विभाग ने किया है. इन किसानों के खाते में जल्द राशि भेज दी जायेगी. गौरतलब है कि अगस्त में जिला पूरी तरह सूखे की चपेट में रहा. आवश्यकता के महज 19 फीसदी उस माह मेे बारिश हुई. सूखे के संकट को झेल रहे किसान डीजल अनुदान के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे थे. इधर कृषि विभाग की ओर से 56.18 लाख की राशि निकासी के लिए ट्रेजरी में चालान भेजा गया है.

हथुआ और फुलवरिया की निकास कर ली गयी है. यहां गुरुवार से अनुदान राशि का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. शेष प्रखंडों में भी जल्द राशि वितरण होने की उम्मीद जग गयी है.

कुल रोपनी– 88 हजार हे.
डीजल अनुदान के लिए आवंटन – 3.29 करोड़
किसानों का चयन – 11156
भुगतान राशि की तैयारी–56.18 लाख
क्या कहता है कृषि विभाग
जिन किसानों ने आवेदन दिया है, जांचोपरांत उनको डीजल अनुदान की राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द हीं अनुदान की राशि किसानों के खाते में होगी. इच्छुक किसान अनुदान राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सुरेश प्रसाद, डीएओ, गोपालगंज्

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें