गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कुर्म टोला जलालपुर गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान एक कार से अंदर छिपाकर लायी जा रही 86 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. मौके से शराब लेकर जा रहे कार चालक को भी टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के निवासी ब्रजेश राय के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि रवि कुमार कार के माध्यम से यूपी से बिहार की ओर अवैध शराब की सप्लाइ कर रहा था. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से अर्धनिर्मित विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है. इसी आधार पर कुर्म टोला जलालपुर के पास वाहन जांच की गयी, जिसमें यह खेप पकड़ी गयी. अधिकारियों के अनुसार, आरोपित शराब तस्करी में सक्रिय था और शराब को कार के अंदर विशेष रूप से छिपाकर ले जाया जा रहा था. बरामद शराब को जब्त कर वाहन को सीज कर दिया गया है. गिरफ्तार तस्कर को मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उत्पाद विभाग की टीम लगातार ऐसे अभियान चलाकर जिले में शराब तस्करी पर रोक लगाने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

