11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमरजेंसी हेल्थ सेंटर की जरूरत

उम्मीद . जीवन के लिए अब चाहिए सदर अस्पताल को संजीवनी सदर अस्पताल के इमरजेसी वार्ड से बदबू निकल रही है. यहां एक पल भी रुक पाना कठिन होता है. डॉक्टर से लेकर मरीज तक परेशान हैं. गोपालगंज : सदर अस्पताल स्वास्थ्य मंत्री से ताल्लुक रखता है. यहां का इमरजेंसी वार्ड हल्की बारिश में जलमग्न […]

उम्मीद . जीवन के लिए अब चाहिए सदर अस्पताल को संजीवनी

सदर अस्पताल के इमरजेसी वार्ड से बदबू निकल रही है. यहां एक पल भी रुक पाना कठिन होता है. डॉक्टर से लेकर मरीज तक परेशान हैं.
गोपालगंज : सदर अस्पताल स्वास्थ्य मंत्री से ताल्लुक रखता है. यहां का इमरजेंसी वार्ड हल्की बारिश में जलमग्न हो जाता है. इमरजेंसी में आनेवाले मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं. नतीजा है कि मरीजों को प्राथमिक उपचार करने के साथ ही डॉक्टर तत्काल रेफर कर देते हैं. रेफर होने से गोरखपुर या पटना पहुंचने से पहले या तो मरीज गंभीर हो जाते हैं या उनकी मौत हो जाती है. इमरजेंसी में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होतीं, तो कइयों की जान बचा सकती है. अब सदर अस्पताल में इमरजेंसी हेल्थ सेंटर की जरूरत महसूस की जाने लगी है.
शहर से एनएच-28 और 85 गुजरते हैं. हाइवे के कारण अक्सर हादसे होते हैं. एक आकलन के मुताबिक महीने में 60-65 सड़क हादसे होते हैं. समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण अधिक रक्तस्राव के कारण 10-12 मरीजों की मौत हो जाती है. यहां हेल्थ सेंटर खुलने के बाद मौत की संख्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है.
ये होंगी सुविधाएं
हेल्प सेंटर खुलते ही इमरजेंसी में आनेवाले मरीजों का बेहतर होगा इलाज
इमरजेंसी की बदबू और गंदगी से मिलेगी तत्काल राहत
वर्तमान इमरजेंसी में ऊमस और अंधेरे से मरीजों को मिलेगी राहत
हल्की बारिश में इमरजेंसी सेंटर में नहीं होगा जलजमाव
लाइट की समस्या से मिल जायेगा स्थायी निदान
माननीय से मिल सकती है संजीवनी
सदर अस्पताल में इमरजेंसी हेल्थ सेंटर के लिए सांसद, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद की पहल जरूरी है. माननीय अगर पहल किये तो इमरजेंसी हेल्थ सेंटर का निर्माण हो सकता है. लगभग इमरजेंसी हेल्थ सेंटर बनाने में एक करोड़ रुपये खर्च आ सकता है. इस राशि को माननीय अपने मद से देकर भी बना सकते हैं या स्वास्थ्य विभाग को अनुशंसा कर राशि का आवंटन करा सकते हैं.
जमीन उपलब्ध है
इमरजेंसी में मरीजों के आते ही कर दिया जाता है रेफर
क्या है हेल्थ सेंटर
इमरजेंसी हेल्थ सेंटर में 100 बेडों की इजरजेंसी होगी
अत्याधुनिक वातानुकूलित ऑपरेशन थियेटर होगा
प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी
मरीजों के इलाज के लिए वातानुकूलित भवन होगा
डॉक्टर व नर्स मरीजों का रखेंगे विशेष ख्याल
सदर अस्पताल में इमरजेंसी हेल्थ सेंटर बहुत जरूरी है. जमीन उपलब्ध है. यहां हेल्थ सेंटर खुल जाये, तो मरीजों के लिए संजीवनी से कम नहीं होगा.
डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, सिविल सर्जन, गोपालगंज
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel