कटेया. कटेया थाना क्षेत्र के बगही बाजार नहर के पास पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक स्कूटी से अवैध देसी शराब बरामद की. वहीं स्कूटी सवार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी विनोद यादव अपने दल-बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक स्कूटी सवार डिक्की में शराब छिपाकर बगही बाजार की ओर जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की, तभी स्कूटी सवार पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़ खेतों की ओर भाग निकला. पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया. स्कूटी की तलाशी लेने पर 200 एमएल की 85 पीस देसी शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 17 लीटर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

