गोपालगंज जहरीली शराब कांड
Advertisement
मुख्य आरोपित नगीना चौधरी गिरफ्तार
गोपालगंज जहरीली शराब कांड गोपालगंज : खजुरबानी कांड में फरार मुख्य आरोपित नगीना चौधरी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वह न्यायालय में सरेंडर करने पहुंचा था. पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए आने की सूचना मिलते ही जाल बिछा दिया. नगीना चौधरी जैसी ही कोर्ट जाने के लिए निकला, सादे लिबास में […]
गोपालगंज : खजुरबानी कांड में फरार मुख्य आरोपित नगीना चौधरी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वह न्यायालय में सरेंडर करने पहुंचा था. पुलिस ने आत्मसमर्पण करने के लिए आने की सूचना मिलते ही जाल बिछा दिया. नगीना चौधरी जैसी ही कोर्ट जाने के लिए निकला, सादे लिबास में मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद दूसरे थाने की हाजत में उसे रखा गया है. इसके पहले शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने उत्तर प्रदेश से लाल बाबू को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. 14 नामजद अभियुक्तों में छह अब भी फरार हैं. इनमें महिला
मुख्य आरोपित नगीना…
कारोबारी भी अब तक फरार बतायी जा रही है. पुलिस ने फरार कारोबारियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. एसपी के निर्देश पर गठित अलग-अलग टीमों को छापेमारी में लगाया गया है. खजुरबानी में जहरीली शराब मिलने के बाद नगर थाने के इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें जहरीली शराब बेचने और उसके सेवन से लोगों की मौत होने का आरोप लगा कर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया था, जबकि खजुरबानी के लालबाबू और मुख्य आरोपित नगीना चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के बाद फरार छह अन्य आरोपितों का सुराग मिल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement