13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यहां सिर पर मंडरा रही मौत

बांस के सहारे जर्जर तार से घरों तक पहुंच रही बिजली जर्जर तार से हो सकता है कभी भी खतरा बिजली के लो वोल्टेज से जूझ रहा पूरा वार्ड बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं सुनते शिकायत गोपालगंज : चौकिए मत! शहर का यह रिहायशी इलाका है. यहां सिर पर मौत मंडरा रही है. जर्जर तार […]

बांस के सहारे जर्जर तार से घरों तक पहुंच रही बिजली

जर्जर तार से हो सकता है कभी भी खतरा
बिजली के लो वोल्टेज से जूझ रहा पूरा वार्ड
बिजली कंपनी के अधिकारी नहीं सुनते शिकायत
गोपालगंज : चौकिए मत! शहर का यह रिहायशी इलाका है. यहां सिर पर मौत मंडरा रही है. जर्जर तार कब किसके सिर पर गिरेगा कहना मुश्किल है. यहां आने के बाद आप भी भूल जायेंगे कि यह शहर है. गांव की तरह बिजली के तार बांस के खंभाें के सहारे लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. तार जर्जर है. कई जगह नंगा है. गलती से भी किसी वाहन से सट जाये, तो बड़ा हादसा हो सकता है. एनएच- 28 से सटे उत्तर का इलाका तथा जादोपुर रोड के पश्चि›म के इलाके में फैले सरेया वार्ड नं एक में मसजिद से लेकर लोग बिजली के खंभे के अभाव में बांस के सहारे तार को अपने घर तक ले गये हैं. शायद आज तक इस पर बिजली कंपनी की नजर नहीं पड़ी है.
वहीं, बगल में नोनिया टोली है, जहां बिजली का खंभा वर्षों से लगा हुआ है, जबकि भाई-बहन स्थान के पेड़ के बीच से बिजली तार गुजरा है. पेड़ से तार से कनेक्ट होने से अक्सर तार टूट कर जमीन पर गिरता है. कई बार यहां लोगों की जान बची है. लो वोल्टेज से पूरा वार्ड जूझ रहा है. इसके लिए यहां के उपभोक्ताओं ने कई बार बिजली कंपनी को शिकायत की, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं.
बांस के सहारे जर्जर तार से हो रही बिजली की आपूर्ति व बारिश होते ही नरक बन जाती है सड़क.
वार्ड कहते हैं वार्ड के लोग
लो वोल्टेज के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. जर्जर तार जानलेवा बना है. घरों में बिजली बिल मनमाने ढंग से भेजा जाता है. बिजली बिल में सुधार के लिए चक्कर लगाने के बाद भी कोई नहीं सुनता.
धर्मनाथ प्रसाद
वार्ड में सबसे बड़ी समस्या बिजली की है. बिजली के अभाव में लोगों के घर का मोटर नहीं चल पा रहा है. इससे पानी का संकट है. सरकारी चापाकल से लोगों की जरूरत पूरी नहीं हो पाती है.
अरुण शुक्ला
नाली में ढक्कन नहीं होने के कारण हादसे का आशंका बनी रहता है. खास कर छोटे – छोटे बच्चों के प्रति भय बना रहता है. नाले की सफाई की भी समस्या बनी रहती है.
सुरेश प्रसाद
कहने के लिए हमलोग होल्डिंग टैक्स शहर का देते हैं, लेकिन सुविधाएं गांव जैसी हैं. गांव में भी ऐसी व्यवस्था नहीं मिलेगी. शहर की जैसा सुविधा मिले, तो टैक्स देने में कोई हर्ज नहीं.
राज किशोर पंडित
वार्ड के लोगों के लिए हर स्तर पर सुविधाएं देने का प्रयास करता हूं. नाली की सफाई हो या सड़क की सफाई. बिजली की समस्या को लेकर भी प्रयास किया गया, लेकिन वहां कोई सुनने को तैयार नहीं होता.
रिपूसुदन पांडेय, वार्ड पार्षद
हल्की बारिश में जलजमाव
बारिश होते ही सड़क हो जाती है नरक
जादोपुर रोड से राजकिशोर सिंह के घर से निकल कर शनिचरा बाबा के स्थान तक जानेवाली सड़क पर हल्की बारिश होते ही पानी जमा हो जाता है. पानी जमा होने से यहां के लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. वार्ड पार्षद ने यहां मिट्टी भरवाने का काम किया है. जरूरत है कि इस सड़क को ऊंचा कर पीसीसी बनाया जाये.
खतरे को दावत दे रहा खुला नाला
सरेया वार्ड में नाला पूरी तरह से खुला हुआ है. कहीं ढक्कन नहीं लगाया गया है. इसके कारण बरसात में सड़क पर जब पानी जमा होता है, तो नाला और सड़क में अंतर मिट जाता है. थोड़ी-सी भी चूक होने पर जान जाने की आशंका बनी रहती है. पिछले ही सप्ताह बारिश का पानी जमा होने से सत्येंद्र प्रसाद बाइक लेकर नाली में गिर पड़े. सदर अस्पताल में उनका इलाज कराना पड़ा
आज वार्ड 2 में
प्रभात खबर की टीम शुक्रवार को नगर के वार्ड नंबर 2 में जायेगी. शनिवार को आप को इस वार्ड के हालात से रू-ब-रू कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें