बैकुंठपुर : साहब! यदि भोजन नहीं दे सकते, तो जहर ही दे दीजिए. रविवार को बैकुंठपुर प्रखंड के प्यारेपुर गांव की महिलाओं ने इस दर्द भरे अंदाज में बीडीओ व प्रमुखपति को अपना दुखड़ा सुनाया. बैकुंठपुर की बीडीओ निभा कुमारी व प्रमुखपति प्रदीप राम बाढ़पीड़ितों का हाल जानने प्यारेपुर पहुंचे थे.
उन्हें देखते ही महिलाएं फफक पड़ीं. सुमांती देवी, रेखा देवी, कांती देवी, शिवकली देवी, मुन्नी देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं कई दिनों से भोजन नहीं मिलने की बात कहने लगीं. बीडीओ ने महिलाओं को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.