25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़ ले गये करोड़ों का पत्थर

वारदात . मूर्ति चोरी में असफल रहे चोर, ग्रामीणों में आक्रोश मूर्ति तस्करों ने ऐतिहासिक मंदिर हीरमति रानी के मंदिर से एक बार फिर मूर्ति चोरी करने का प्रयास किया. इससे पहले भी इस मूर्ति की चोरी हो चुकी है. जो वर्षों बाद यूपी से कटेया पुलिस ने बरामद किया था. कटेया : कटेया थाना […]

वारदात . मूर्ति चोरी में असफल रहे चोर, ग्रामीणों में आक्रोश
मूर्ति तस्करों ने ऐतिहासिक मंदिर हीरमति रानी के मंदिर से एक बार फिर मूर्ति चोरी करने का प्रयास किया. इससे पहले भी इस मूर्ति की चोरी हो चुकी है. जो वर्षों बाद यूपी से कटेया पुलिस ने बरामद किया था.
कटेया : कटेया थाना क्षेत्र के अमेया स्थित ऐतिहासिक रानी हीरमति की प्राचीन मूर्ति को चोरों ने गुरुवार की रात्रि चोरी करने की कोशिश की. असफल रहने पर चोरों ने मूर्ति से करोड़ों के पत्थर को तोड़ कर चोरी कर ली. सुबह जब श्रद्धालुओं को इसकी सूचना मिली तो भारी संख्या में लोग वहां पहुंच गये और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लोगों की आस्था पर यह गंभीर चोट है, क्योंकि इस मंदिर के प्रति लोगों के मन में अपार श्रद्धा है.
जानकारों ने बताया कि रानी हीरमति देवी स्थान के पुजारी प्रमोद तिवारी ने प्रतिदिन की भांति गुरुवार को पूजा- अर्चना के बाद मंदिर को बंद कर अपन घर चले गये.
इसी बीच रात्रि में चोरों ने मंदिर के दो चैनलों की सुरक्षा को तोड़ कर मंदिर के गर्भ गृह तक पहुंच गये. मूर्ति को निकालने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली, तो रानी हीरमति देवी की मूर्ति को कई जगहों से तोड़ उसके करोड़ों के पत्थर को ले भागे.
वहीं मौके पर पहुंची कटेया पुलिस ने वहां आसपास बिखरे छोटे-छोटे पत्थर के टुकड़ों को एकत्रित किया. वहीं चोरों द्वारा मंदिर की दान पेटी को बगल की एक झाड़ी में ले जा कर फेंका गया था, जिसे बरामद किया गया.
लोगों की आस्था कम नहीं हुई
सुबह जब मंदिर के पुजारी वहां पहुंचे, तो मंदिर का खुला गेट देख हैरान रह गये. तुरंत ही यह बात लोगों में फैल गयी. भारी संख्या में लोग मंदिर की ओर पहुंचने लगे. इसके बावजूद लोगों की आस्था कम नहीं हुई लोगों ने मंदिर पूजा शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें