गोपालगंज : घर में अकेली युवती को देख पड़ोसियों ने घर में घुस कर न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि बुरी तरह से पिटाई कर उसे घायल कर दियाा. घायल युवती ने छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना क्षेत्र के फतहा गांव की रहनेवाली 20 वर्षीया युवती का आरोप है कि वह अपने घर में अकेली थी.
पड़ोसी वीरेंद्र मांझी उससे बाहर बुलाया जैसे ही वह दरवाजा पर पहुंची कि उसके साथ गलत हरकत करने लगा. भाग कर वह घर के अंदर गयी. पीछे से हमलावर तथा उसके अन्य साथी घुस गये उसके साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बुरी तरह से पिटाई कर दी गयी. युवती को सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.