11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज चांद दिखा, तो कल से रखे जायेंगे रोजे

रोजा रखना हर मुसलमान का फर्ज, चांद दिखने के बाद शुरू हो जायेगी तरावीह गोपालगंज : इसलामिक कैलेंडर की 29वीं तारीख (छह जून) को चांद का दीदार हुआ, तो मंगलवार से रोजे रखे जायेंगे.रमजान को लेकर शहर की दुकनें सज-धज कर तैयार हैं. इफ्तार से लेकर सहरी तक के सामान बिकने लगे हैं. जामा मसजिद […]

रोजा रखना हर मुसलमान का फर्ज, चांद दिखने के बाद शुरू हो जायेगी तरावीह
गोपालगंज : इसलामिक कैलेंडर की 29वीं तारीख (छह जून) को चांद का दीदार हुआ, तो मंगलवार से रोजे रखे जायेंगे.रमजान को लेकर शहर की दुकनें सज-धज कर तैयार हैं. इफ्तार से लेकर सहरी तक के सामान बिकने लगे हैं. जामा मसजिद के इमाम शौकत फहमी के अनुसार, रमजान के दौरान पांचों पहर पाबंदी के साथ नमाज अदा की जाती है. इस दौरान ज्यादा-से-ज्यादा कुरान की तिलावत की जाती है. शाम में इफ्तार के बाद तरावीह का एहतमान किया जाता है. तरावीह 10 से 27 दिनों तक अदा की जाती है. इस दौरान कुरान की आयतों का उच्चारण किया जाता है. फर्ज नमाज के साथ-साथ लोग कसरत से नफिल व सुन्नत की नमाज अदा करते हैं.
इस माह में एक फर्ज का सवाब 70 के बराबर
हर मुसलमान पर रमजान का रोजा फर्ज है. रमजानुल मुबारक का पहला आसरा रहमत, दूसरा आसरा मगफिरत, तीसरा आसरा दोजख की आग से निजात की है. रमजान में नफिल का सवाब फर्ज के बराबर और एक फर्ज का सवाब 70 फर्ज के बराबर होता है. दरिया की मछलियां भी रोजेदारों के लिए दुआ करती हैं. इस पाक महीने की आखिरी रात रोजेदारों के लिए मगफिरत की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें