कंट्रोल रूम बना महज दिखावा
27 May, 2016 4:56 am
विज्ञापन
आजादी से अब तक शाही परिवार पर रहा है पंचायत का भरोसा गोपालगंज : पंचायत चुनाव के मतगणना के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम महज दिखावा बन कर रह गया है. कंट्रोल रूम के पास पंचायत चुनाव परिणाम की अपडेट जानकारी नहीं है. यहां महज किस प्रखंड में किस पंचायत का चुनाव परिणाम पूरा हुआ […]
विज्ञापन
आजादी से अब तक शाही परिवार पर रहा है पंचायत का भरोसा
गोपालगंज : पंचायत चुनाव के मतगणना के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम महज दिखावा बन कर रह गया है. कंट्रोल रूम के पास पंचायत चुनाव परिणाम की अपडेट जानकारी नहीं है. यहां महज किस प्रखंड में किस पंचायत का चुनाव परिणाम पूरा हुआ इसकी जानकारी मात्र है. दरअसल में गोपालगंज सदर प्रखंड के मतगणना में हार जीत की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर नहीं दी जा रही.
यहां तक की कोई अधिकारी फोन भी उठाने को तैयार नहीं ऐसे में चुनाव परिणाम की जानकारी लेने के लिए जब डीएम से संपर्क किया गया तो उन्होंने अवर निर्वाची पदाधिकारी जावेद एकबाल से संपर्क करने को कहा गया. जब जावेद एकबाल से मिलने के लिए कंट्रोल रूम पहुंचने पर पता चला कि साहब नहीं है.
उनके मोबाइल पर संपर्क की गयी तो उन्होंने ने भी पंचायत में जीत हार की जानकारी देने से इनकार कर दिया. कंट्रोल में एक सहायक एवं प्यून मौजूद थे. उनके पास कोई जानकारी नहीं था. जबकि जिला प्रशासन के स्तर पर दो अधिकारी और चार सहायक दो अनुसेवक तैनात किये गये है. ताकि पल पल की स्थिति पर नजर रखी जा सके.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










