आंधी से टूटा तार, शहर में जले पड़े हैं ट्रांसफाॅर्मर
Advertisement
अंधेेरे में डूबा पूर्वांचल, 22 घंटे गायब रही बिजली
आंधी से टूटा तार, शहर में जले पड़े हैं ट्रांसफाॅर्मर गोपालगंज : विगत चार दिनों से जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. शनिवार को आयी आंधी से क्षतिग्रस्त हुए पोल, तार एवं ट्रांसफाॅर्मर अभी ठीक नहीं हुए कि सोमवार की दोपहर आयी आंधी ने पूर्वांचल की भी बिजली गुल कर दी. विगत 22 घंटे […]
गोपालगंज : विगत चार दिनों से जिले में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. शनिवार को आयी आंधी से क्षतिग्रस्त हुए पोल, तार एवं ट्रांसफाॅर्मर अभी ठीक नहीं हुए कि सोमवार की दोपहर आयी आंधी ने पूर्वांचल की भी बिजली गुल कर दी. विगत 22 घंटे से जिले का पूर्वांचल इलाका अंधेरे में डूबा रहा. इसके पूर्व आयी आंधी से शहर के तीन ट्रांसफाॅर्मर जलने से शहर में फेज दो से सप्लाई होने वाली बिजली चार दिनों से बाधित है.
इसके अलावा भोरे, विजयीपुर, थावे तथा सदर प्रखंडों के पांच दर्जन से अधिक गांवों के लोग बिजली के लिए बेचैन हैं. यहां आंधी के बाद से लगातार बिजली बाधित है. सोमवार को आयी आंधी ने छवहीं के पास 33 हजार वोल्ट के तार को क्षतिग्रस्त कर डाला. यहां सात पोल का तार पूरी तरह टूट गया,
जिसके कारण मांझा, बरौली, सिधवलिया और दिघवादुबौली पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा. मंगलवार को विभाग के कर्मी व्यवस्था को ठीक करने में लगे रहे और दोपहर के बाद बिजली पहुंची. वहीं शहर में अभी भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त नही हो पाई है.
क्या कहते हैं अधिकारी
आंधी के कारण तार टूट जाने से बिजली सप्लाई बाधित रही. तार ठीक कर बिजली सप्लाई कर दी गयी है. शहर में भी देर शाम तक बिजली आपूर्ति चालू हो जायेगी.
कुमार गौरव, कार्य. अभियंता, बिजली विभाग, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement