कार्रवाई. अगवा युवक की तलाश में छापेमारी
Advertisement
दिल्ली पुलिस ने पिता को उठाया
कार्रवाई. अगवा युवक की तलाश में छापेमारी गोपालगंज : नयी दिल्ली से एक महीना पहले एक फिल्म के अभिनेता बनाने का लोभ देकर अगवा किये गये युवक की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम रविवार को गोपालगंज पहुंची. इस दौरान पुलिस ने जादोपुर थाना क्षेत्र के संभावित ठिकानों को खंगाला. पुलिस को कोई ठोस सुराग […]
गोपालगंज : नयी दिल्ली से एक महीना पहले एक फिल्म के अभिनेता बनाने का लोभ देकर अगवा किये गये युवक की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम रविवार को गोपालगंज पहुंची. इस दौरान पुलिस ने जादोपुर थाना क्षेत्र के संभावित ठिकानों को खंगाला. पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा था. छापेमारी देर रात तक जारी थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले हरि मांझी का परिवार दिल्ली में रहता है.
गत 27 अप्रैल को नयी दिल्ली से हरि मांझी का बेटा अजय मांझी ने राहुल कुमार नामक युवक को मुंबई फिल्म सिटी में अभिनेता बनाने का लोभ दिखा कर ढाई लाख रुपये तथा पांच लाख से अधिक के जेवर के साथ उसे गायब कर दिया. परिजनों ने खोजबीन के बाद नयी दिल्ली के कनाड पैलेस थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी.
दिल्ली पुलिस की टीम रविवार को गोपालगंज पहुंची. पुलिस की टीम ने नगर थाने के इंस्पेक्टर विमल कुमार के साथ अजय मांझी की तलाश में काकड़कुड में छोपेमारी की, जहां से अजय मांझी के नहीं मिलने पर उसके पिता हरि मांझी को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ी पूछताछ की. पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने गंडक नदी के दियारा इलाके को खंगालना शुरू किया है.
अपहृत राहुल का कोई सुराग अब तक पुलिस को नहीं मिल पाया है. पुलिस मोबाइल के कॉल डिटेल और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी में जुटी है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. इस छापेमारी को पुलिस पूरी तरह से गोपनीय रख रही है. उधर, एसपी रवि रंजन कुमार ने इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement