दरभंगा के रहनेवाले थे पीठासीन पदाधिकारी
मतदान केंद्र पर अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत
गोपालगंज : सिधवलिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा मतदान केंद्र 105 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. तबीयत बिगड़ने के बाद प्रशासन के तरफ से उन्हें इलाज तक की व्यवस्था नहीं की गयी. ग्रामीणों ने मानवता दिखायी. तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर पीठासीन पदाधिकारी के परिजनों को दे दी गयी है.
परिजन वहां से चल चुके हैं. बता दें कि दरभंगा जिले के लोआम के रहनेवाले म शालिख उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मसान थाने में शिक्षक के पद पर वर्ष 2013 से पदस्थापित थे. उनको पीठासीन पदाधिकारी के रूप में सिधवलिया के अमरपुरा में तैनात किया गया था. चुनाव शुरू होने के बाद दिन के 11.30 बजे अचानक उनके सीने में दर्द हुआ. बार-बार अपने कर्मियों के कहने के बाद भी कोई मदद के लिए आगे नहीं बढ़ा. मौजूद गांव के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. तब तक उनका ब्रेन हेमरेज कर चुका था, जिससे उनकी मौत हो गयी.
