सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव से पुलिस ने 80 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक महिला तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राजबलम महतो के पुत्र चंदन कुमार और बच्चू महतो की पत्नी के रूप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, दोनों के विरुद्ध पूर्व से सिधवलिया थाने में कई मामले दर्ज हैं. चंदन कुमार पर उत्पाद अधिनियम एवं मद्य निषेध कानून के तहत छह मामले, जबकि महिला तस्कर पर पांच मामले दर्ज बताये गये हैं. थानाध्यक्ष सोमदेव कुमार झा के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान मौके से छह चूल्हा, छह तसला और 80 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

