दवाओं की जान खतरे में दुखद . लो वोल्टेज के कारण ठीक से कूल नहीं कर रहा फ्रिज
गोपालगंज : जीवनरक्षक दवाओं की जान खतरे में है. यह स्थिति जिले में लचर बिजली आपूर्ति के कारण उत्पन्न हुई है. कई-कई घंटे बिजली गुल रहने से जीवनरक्षक दवाओं का दम निकल रहा है. इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. जीवनरक्षक दवाओं के लिए फ्रिज जरूरी है. मगर, घंटों बिजली गुल रहने पर […]
गोपालगंज : जीवनरक्षक दवाओं की जान खतरे में है. यह स्थिति जिले में लचर बिजली आपूर्ति के कारण उत्पन्न हुई है. कई-कई घंटे बिजली गुल रहने से जीवनरक्षक दवाओं का दम निकल रहा है. इससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. जीवनरक्षक दवाओं के लिए फ्रिज जरूरी है. मगर, घंटों बिजली गुल रहने पर यह गरम हो जाता है. ऐसी दवाएं मरीजों पर असर नहीं कर पाती हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के विक्रेता राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि बिजली नहीं रहने से सिंगल डोर के फ्रिज के अंदर का तापमान करीब डेढ़ घंटे तक ही मेंटेन रहता है.
जाहिर है कि तीन घंटे से अधिक समय तक बिजली की कटौती की स्थिति में फ्रिज में रखे वैक्सीन की गुणवत्ता कुप्रभावित होने लगती है. दवा विक्रेता कृष्णा प्रसाद बताते हैं कि यदि तीन-चार घंटे तक लगातार बिजली न रहे, तो भी फ्रिज के अंदर का तापमान मेंटेन रहता है . फिजिशियन डॉ विकास कुमार बताते हैं कि कोई भी वैक्सीन शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे तथा आठ डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में नहीं रखना चाहिए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










