छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में
Advertisement
वर्ग नौ की नहीं हुई वार्षिक परीक्षा
छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में गोपालगंज : वर्ग नौ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा अभी तक नहीं हुई है. इसके कारण छात्र-छात्रों का भविष्य अधर में है. विदित हो कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा पूर्व में इस परीक्षा की तिथि 28 से 30 मार्च तक निर्धारित की गयी थी. जिले के सभी उच्च्तर व […]
गोपालगंज : वर्ग नौ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा अभी तक नहीं हुई है. इसके कारण छात्र-छात्रों का भविष्य अधर में है. विदित हो कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा पूर्व में इस परीक्षा की तिथि 28 से 30 मार्च तक निर्धारित की गयी थी. जिले के सभी उच्च्तर व उच्च विद्यालयों में इसको लेकर सभी तैयारियां भी कर ली गयी थीं. विभागीय आदेश के आलोक में परीक्षा स्थगित कर दी गयी थी. इसकी तिथि का भी निर्धारण नहीं किया गया है.
परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राएं व अभिभावक परेशान हैं तथा प्रतिदिन तिथि की जानकारी लेने की उनके बीच उत्सुकता दिखायी दे रही है. इसकी जानकारी माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश राय तथा सिचव उमेश चंद्र पांडेय ने दी. अध्यक्ष व सचिव ने डीइओ से मुलाकात की तथा कई समस्याओं पर वर्ता हुई.
उन लोगों ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों के वर्ग नौ में नामांकन करने निर्देश दिया गया है. सभी उच्चतर व उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अपने – अपने विद्यालयों के वर्ग नौ में छात्र – छात्राओं का नामांकन करना सुनिश्चित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement