हथुआ में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर
Advertisement
पंचायत चुनाव . हैटट्रिक की कोशिश में हैं निवर्तमान मुखिया, कर रहे हैं जम कर प्रचार
हथुआ में दिग्गजों की प्रतिष्ठा दावं पर चुनाव के दिन सील रहेगी यूपी की सीमा पंचदेवरी : आगामी 28 अप्रैल को कटेया एवं पंचदेवरी में दूसरे चरण का मतदान होना है. ये प्रखंड यूपी की सीमा से सटे हैं. चुनाव के दिन यूपी की सीमा सील कर दी जायेगी. इसे लेकर व्यापक स्तर पर प्रशासनिक […]
चुनाव के दिन सील रहेगी यूपी की सीमा
पंचदेवरी : आगामी 28 अप्रैल को कटेया एवं पंचदेवरी में दूसरे चरण का मतदान होना है. ये प्रखंड यूपी की सीमा से सटे हैं. चुनाव के दिन यूपी की सीमा सील कर दी जायेगी. इसे लेकर व्यापक स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां की गयी हैं. असामाजिक तत्वों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. यूपी से शराब बिहार में न आये, इसके लिए कड़ी चौकसी बरती जा रही है. अधिकारियों की टीम लगातार गश्त कर रही है.
पंचदेवरी के बीडीओ बैजू कुमार मिश्र ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन का अमला लगा हुआ है. प्रत्याशी भी प्रशासन की नजर में हैं. चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए गठित की गयी पदाधिकारियों की टीम पल-पल की गतिविधि पर नजर रख रही है. आचार संहिता उल्लंघन में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वोटरों के बीच शराब, पैसा, कपड़ा आदि बांटते हुए पकड़े जाने पर प्रत्याशियों को जुर्माने के साथ-साथ जेल की हवा भी खानी पड़ेगी.
एक ही कमरे में बने कई मतदान केंद्र : हथुआ. प्रखंड के कई स्कूलों में एक ही कमरे में कई मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इस क्रम में सिंगहा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, चोचही के एक कमरे में चार मतदान केंद्रों का लेखन कर दिया गया है, जिससे स्थानीय मतदाता भ्रमित हैं.
मतदाताओं ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी है. लेकिन, अब तक सुधार नहीं हो सका है.
हथुआ : हथुआ प्रखंड की कई पंचायतें में मुखिया को लेकर दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. हैटट्रिक जीत के लिए निवर्तमान मुखिया के परिवार के लोग दिन-रात एक किये हुए हैं. कई मुखिया पिछले दो कार्यकालों में प्रतिनिधित्व करने के बाद इस बार महिला आरक्षण के चलते अपने परिवार की महिला को चुनाव मैदान में उतार कर हैटट्रिक लगाने की तैयारी में हैं. वहीं, सेमरांव पंचायत में आरक्षण बदल जाने के कारण वर्ष 2006 तथा 2011 में मुखिया बननेवाली गुलाबी देवी के पुत्र रामाजी साह दमदार तरीके से चुनाव मैदान में हैं.
सिंगहा पंचायत में लगातार दो बार मुखिया रह चुके निवर्तमान मुखिया कृष्णा चौधरी ने पंचायत में महिला अन्य आरक्षण हो जाने के कारण अपनी पत्नी उमा देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, रतनचक पंचायत में भी दो बार मुखिया रह चुके महफूज अंसारी ने हैटट्रिक जीत के लिए अपनी पत्नी अफसरी खातून को चुनाव मैदान में उतारा है. वर्ष 2006 तथा 2011 में मुखिया रहे रघुनाथ प्रसाद ने 2016 में जिगना जगरनाथ पंचायत से अपनी पत्नी फूलकुमारी देवी को चुनाव मैदान में उतारा है,
जबकि अपने कार्यकाल में उन्होंने जिगना जगरनाथ पंचायत को शौचमुक्त पंचायत घोषित होने के बाद पड़ोसी पंचायत मटिहानी नैन से खुद मुखिया के लिए दावेदारी कर रहे हैं. बरी रायभान पंचायत में हैटट्रिक लगा चुके निवर्तमान मुखिया बृजकिशोर राय इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. वहीं,
चैनपुर पंचायत में व्यास चौधरी के परिवार द्वारा भी हैटट्रिक लगाने के लिए पसीना बहाया जा रहा है. वर्ष 2001 में उनके भाई अमरजीत यादव ने तथा वर्ष 2011 में उनकी पत्नी इंदू देवी ने मुखिया का चुनाव जीता था. बीच में 2006 के चुनाव में उमेश शाही ने मुखिया का पद अपनी झोली में डाला था.
इस बार तीसरी बार व्यास चौधरी का कुनबा मुखिया पद को लेकर दावेदारी ठोक रहा है. उनकी पत्नी इस बार फिर चुनाव मैदान में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement