17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

464 गांवों में मिले कालाजार के लक्षण

गोपालगंज : जिले में कालाजार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर दिन सदर अस्पताल में कालाजार से पीड़ित रोगी पहुंच रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 464 गांव ऐसे हैं, जहां कालाजार के लक्षण मिले हैं. शहरी क्षेत्र के 16 वार्ड भी कालाजार की जद में है. मलेरिया विभाग ने चिह्नित गांव के दो […]

गोपालगंज : जिले में कालाजार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर दिन सदर अस्पताल में कालाजार से पीड़ित रोगी पहुंच रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 464 गांव ऐसे हैं, जहां कालाजार के लक्षण मिले हैं. शहरी क्षेत्र के 16 वार्ड भी कालाजार की जद में है. मलेरिया विभाग ने चिह्नित गांव के दो लाख 24 हजार 866 घरों में दवा का छिड़काव शुरू किया है. पिछले तीन वर्षों के अंदर जहां-जहां कालाजार के मरीज मिले थे,

वहां-वहां 71 टीमें बनायी गयी हैं, जो प्रतिदिन दवा का छिड़काव कर रही है. एक टीम में छह कर्मियों को शामिल किया गया है. जिले के सभी 14 प्रखंडों के गांवों में छिड़काव किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में छिड़काव किया जा रहा है, इनमें कुल 12 लाख 89965 लोग निवास करते हैं.

शहर के 16 वार्ड कालाजार की चपेट में
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला मलेरिया पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि कालाजार रोकने के लिए टीम गांव में पहुंचे, तो इन्हें सहयोग करें. इस नयी दवा एसपी स्प्रे से घरों में दाग नहीं होता. लेकिन, मच्छरों को मारने में कारगर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें