गोपालगंज : जिले में कालाजार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. हर दिन सदर अस्पताल में कालाजार से पीड़ित रोगी पहुंच रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 464 गांव ऐसे हैं, जहां कालाजार के लक्षण मिले हैं. शहरी क्षेत्र के 16 वार्ड भी कालाजार की जद में है. मलेरिया विभाग ने चिह्नित गांव के दो लाख 24 हजार 866 घरों में दवा का छिड़काव शुरू किया है. पिछले तीन वर्षों के अंदर जहां-जहां कालाजार के मरीज मिले थे,
वहां-वहां 71 टीमें बनायी गयी हैं, जो प्रतिदिन दवा का छिड़काव कर रही है. एक टीम में छह कर्मियों को शामिल किया गया है. जिले के सभी 14 प्रखंडों के गांवों में छिड़काव किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में छिड़काव किया जा रहा है, इनमें कुल 12 लाख 89965 लोग निवास करते हैं.