ePaper

लापरवाही : दो फायर स्टेशनों के भरोसे जिलावासी, अग्निशमन वाहन तीन व एक चालक

12 Apr, 2016 4:47 am
विज्ञापन
लापरवाही : दो फायर स्टेशनों के भरोसे जिलावासी, अग्निशमन वाहन तीन व एक चालक

आग लगने पर खोजा जाता है पानी जिले में अग्निशमन विभाग का बुरा हाल है. दो फायर स्टेशनाें के भराेसे जिलावासी हैं. आग लगने पर पानी खोजा जाता है. फायर स्टेशनों पर उपलब्ध अग्निशमन वाहन के चालक से लेकर अन्य कर्मियों की कमी है. नतीजतन घटनास्थल पर पहुंचते-पहुंचते सब कुछ अग्नि की भेंट चढ़ जाता […]

विज्ञापन

आग लगने पर खोजा जाता है पानी

जिले में अग्निशमन विभाग का बुरा हाल है. दो फायर स्टेशनाें के भराेसे जिलावासी हैं. आग लगने पर पानी खोजा जाता है. फायर स्टेशनों पर उपलब्ध अग्निशमन वाहन के चालक से लेकर अन्य कर्मियों की कमी है. नतीजतन घटनास्थल पर पहुंचते-पहुंचते सब कुछ अग्नि की भेंट चढ़ जाता है.
गोपालगंज : जिले के फायर स्टेशन को चालक व अन्य कर्मियों की जरूरत है. यहां तीन बड़ी गाड़ियां हैं, लेकिन चालक और कर्मियों की कमी है. विभाग में तीन वाहनों के लिए एक ही चालक है. आग लगने पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी को खुद ड्राइव करना पड़ता है. अगलगी की घटनाएं बढ़ने से गृहरक्षा वाहिनी से एक चालक मिला है. पानी जमा करने के लिए फायर स्टेशन को अपनी टंकी नहीं है. यहां पानी उतना ही रहता है,
जितना गाड़ियों के टैंकर में भरा जाता है. अगर कहीं भीषण आग लग जाती है और दमकल गाड़ी में पहले से पानी भरा हुआ है, तब तो मुकाबला किया जा सकता है, लेकिन अगर टैंकर खाली है, तो पानी के लिए पीएचइडी का कार्यालय जाना पड़ता है. जिला मुख्यालय में कुल पांच अग्निशमन सिपाही हैं. इनमें तीन गृहरक्षक, एक चालक व एक अग्निशमन पदाधिकारी हैं.
मई-जून में अधिक होती है अगलगी : अगलगी के सबसे अधिक मामले मई-जून में देखने को मिलते हैं. हालांकि अप्रैल से इसका असर दिखने लगा है. कई जगह अगलगी की घटनाएं हुई हैं. जैसे – जैसे गरमी बढ़ेगी, अगलगी की घटनाएं भी बढ़ती जायेंगी. गेहूं की फसल कटनी तक अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में मौजूद संसाधन से कैसे निबटेगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
दमकल के पहुंचने से पहले चली गयी जान : कटेया थाने के बेलही गांव में सात अप्रैल को आग लगने से विरेश राम की पत्नी सुमन देवी की मौत हो गयी. महिला की मौत होने के बाद घटनास्थल पर दमकल वाहन पहुंच,
जिससे लोगों में भी आक्रोश व्याप्त था.
बथना में ग्रामीणों को करना पड़ा हाइवे जाम : कुचायकोट के बथना गांव में शुक्रवार को शार्ट सर्किट से फसल में आग लगी. दमकल की टीम दो घंटे में घटनास्थल पर पहुंची. तबतक पूरी फसल जल गयी. मुआवो के लिए किसानों ने हाइवे जाम कर दिया.
फोटो न.14 अनिल तिवारी
क्या कहते हैं अधिकारी
आग लगने की सूचना जहां भी मिलती है, दमकल की गाड़ियां पहुंचती हैं. पछुआ हवा के कारण इन दिनों अगलगी की घटनाएं बढ़ी हैं. सीमित संसाधनों से हर संभव आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता है.
अनिल तिवारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, गोपालगंज
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar