थावे में आज से उमड़ेगा आस्था का सैलाब मां सिंहासनी के दर्शन के लिए लाखों भक्तों की जुटेगी भीड़शुक्रवार से शुरू हो रही आठ दिनों की नवरात्रफोटो – 16 – मां सिंहासनी- फोटो – 17 – थावे मंदिरथावे. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में शुक्रवार से आस्था का सैलाब उमड़ेगा. लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र थावे मंदिर है. मां सिंहासनी के दर्शन के लिए यूपी और नेपाल से भी भक्त आते हें. आठ दिनों की नवरात्र भी शुक्रवार से शुरू हो रही है. इस बार मंदिर की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अब तक मंदिर समिति की बैठक नहीं हो सकी है. इसके कारण व्यापक स्तर पर जो तैयारियां होनी चाहिए उसमें संशय बरकरार है. मंदिर की रंगाई का काम चल रहा है, जबकि मंदिर के मेला क्षेत्र में साफ-सफाई अब तक नहीं हुई है और न ही जंगल क्षेत्र को साफ किया गया है. पीएचइडी की तरफ से अस्थायी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. पुराने 16 सीटों वाले अस्थायी शौचालय को दुरुस्त करने का काम चल रहा है, जबकि सात नये चापाकल लगाने थे, जो अब तक नहीं लगा है. प्रशासन की तरफ से दंडाधिकारी तैनातसुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने चार अप्रैल को ही पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती थावे मंदिर परिसर में कर दी है. थावे मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच अपराधी और शरारती तत्वों से निबटने के लिए इस बार मेला परिसर से लेकर मंदिर के मुख्य गेट तक पुलिस बल और दंडाधिकारी नजर रखेंगे. पल-पल की स्थिति की खैरियत रिपोर्ट सुबह आठ बजे तथा शाम पांच बजे अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. बनाया गया नियंत्रण कक्षथावे मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. यह काम करने लगा है. इसका प्रभारी थावे की बीडीओ मीनू कुमारी को बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06156 276550 तथा 9431818552 पर किसी भी तरह की सूचना दी जायेगी. इसके अलावा थावे के थानेदार प्रवीण कुमार 9431822477 तथा अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के मोबाइल नं 9473191280 पर तत्काल सूचना दी जा सकती है.
BREAKING NEWS
थावे में आज से उमड़ेगा आस्था का सैलाब
थावे में आज से उमड़ेगा आस्था का सैलाब मां सिंहासनी के दर्शन के लिए लाखों भक्तों की जुटेगी भीड़शुक्रवार से शुरू हो रही आठ दिनों की नवरात्रफोटो – 16 – मां सिंहासनी- फोटो – 17 – थावे मंदिरथावे. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में शुक्रवार से आस्था का सैलाब उमड़ेगा. लाखों भक्तों की आस्था का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement