12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्लिनिकों में लटके ताले, लौटे मरीज

क्लिनिकों में लटके ताले, लौटे मरीजविरोध मार्च : होमियोपैथिक डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारीफोटो -1 अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते डॉक्टरइंट्रो: होमियोपैथिक डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. इस दौरान डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. हड़ताल के कारण क्लिनिकों में ताले लटके रहे. जिले के करीब सात सौ मरीज बिना […]

क्लिनिकों में लटके ताले, लौटे मरीजविरोध मार्च : होमियोपैथिक डॉक्टरों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारीफोटो -1 अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते डॉक्टरइंट्रो: होमियोपैथिक डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही. इस दौरान डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. हड़ताल के कारण क्लिनिकों में ताले लटके रहे. जिले के करीब सात सौ मरीज बिना इलाज कराये लौट गये. संवाददाता, गोपालगंजनयी शराब नीति के तहत होमियोपैथिक क्लिनिक में अल्कोहल रखने पर सरकार द्वारा लगाये गये प्रतिबंध को लेकर होमियोपैथिक डॉक्टर मंगलवार से हड़ताल पर हैं. बुधवार को भी डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल जारी रखते हुए शहर की सड़कों पर विरोध मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करनेवालों में डॉ केडी प्रसाद, डॉ अशेष कुमार दूबे, डॉ मनोज कुमार तिवारी, डॉ जेड रहमान, डॉ कृष्णकांत कुमार, डॉ आरएस प्रसाद, डॉ सोमनाथ कोले सहित होमियोपैथ के सभी डॉक्टर शामिल थे. होमियोपैथिक डॉक्टरों के हड़ताल पर रहने के कारण दूसरे दिन भी क्लिनिकों में ताले लटके रहे. डॉक्टरों का कहना है कि सरकार होमियोपैथिक दवा को दारू नाम दे रही है, जो होमियोपैथ के जन्मदाता की आत्मा को कष्ट पहुंचाने के समान है. होमियोपैथ के लिए सरकार को नीति में बदलाव लाना चाहिए. मरीजो की बढ़ीं मुश्किलें : होमियोपैथिक डॉक्टरों की हड़ताल से मरीजों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. हड़ताल के दूसरे दिन सात सौ से अधिक मरीज जिले के विभिन्न क्लिनिकों से वापस लौट गये. गौरतलब है कि असाध्य बीमारी जैसे गैस्टिक, चर्म रोग, अल्सर, पथरी सहित दर्जनों बीमारियों का इलाज मरीज होमियोपैथ में कराते हैं. हड़ताल से इनका इलाज बंद है. क्या है डॉक्टरों की मांगसौ मिली और 450 मिली पैक रखने की मिले छूटदवा दुकान पर आरएस को नहीं किया जाये प्रतिबंधितहोमियोपैथ दवा को नहीं दी जाये दारू की संज्ञाक्या है नया नियमनयी शराब नीति के तहत होमियोपैथ दुकानों पर अल्कोहलयुक्त दवाइयां 30 मिली की पैकिंग में रखनी हैं. इससे अधिक की पैकिंग प्रतिबंधित है. साथ ही दवा में अल्कोहल की मात्रा भी निर्धारित की गयी है, जिससे होमियोपैथिक डॉक्टरों में नाराजगी है. एक नजर में होमियोपैथ चिकित्सा व्यवस्थाहोमियोपैथिक क्लिनिक की संख्या-1150होमियोपैथिक दवा दुकान की संख्या -1230प्रतिदिन आनेवाले मरीजों की संख्या – 8500 से 10 हजार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel