19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटा तक फंसा रहा कैदी वाहन, लोग परेशान

मंगलवार को भी शहर में दिखाया जाम ने अपना रंग प्रदर्शनकारियों के कारण शहर में चलना रहा मुश्किल प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह रही विफल गोपालगंज : शहर के लिए मंगलवार, सोमवार पर भारी पड़ा. अब तक जाम के रूप में प्रसिद्ध सोमवार ही था. लेकिन, मंगलवार भी इस बार आगे निकल गया. शहर पूरी तरह […]

मंगलवार को भी शहर में दिखाया जाम ने अपना रंग
प्रदर्शनकारियों के कारण शहर में चलना रहा मुश्किल
प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह रही विफल
गोपालगंज : शहर के लिए मंगलवार, सोमवार पर भारी पड़ा. अब तक जाम के रूप में प्रसिद्ध सोमवार ही था. लेकिन, मंगलवार भी इस बार आगे निकल गया. शहर पूरी तरह से जाम से कौंधता रहा. स्थिति यह रही कि आम लोगों की बात कौन कहे, कैदी वाहन भी एक घंटा तक जाम में फंसा रहा. जाम से निबटने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही. सर्वाधिक जाम आंबेडकर चौक, मेन रोड और समाहरणालय थाना रोड में रहा. जाम से निकलने के लिए फंसे लोग बेचैन रहे. जाम का मूल कारण सर्राफा व्यवसायियों द्वारा किया गया मोटरसाइकिल प्रदर्शन रहा, जिसे शहर में आनेवाले लोग कोसते रहे.
जाम से निबटने का प्रशासन ने नहीं किया इंतजाम
विगत एक माह से शहर जाम से कौंध रहा है, बावजूद प्रशासन जाम से निबटने के बजाय मूकदर्शक बना है.
क्यों लग रहा जाम
40 फीसदी सड़क पर है अतिक्रमण
सड़कों पर होती है अवैध पार्किंग
शहर में एक दर्जन से अधिक है अवैध स्टैंड
प्रदर्शन और जुलूस पर नहीं रखा जाता निगरानी
नहीं होता है ट्रैफिक नियमों का पालन
सुस्त रहते हैं तैनात पुलिस के जवान
क्या कहते हैं अधिकारी
माह खत्म होने के साथ ही जाम से निबटने के लिए अभियान चलाया जायेगा. जल्द ही यह समस्या खत्म होगी.
मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें