23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी रहा आसान, मैथ में उलझे रहे छात्र

शिक्षा विभाग की ओर से मिडिल स्कूलों में मंगलवार से आठवीं की मूल्यांकन परीक्षा शुरू की गयी. जिले के 668 मिडिल स्कूलों में यह परीक्षा एक साथ ली जा रही है. पहले दिन हिंदी और गणित विषय का पेपर लिया गया. परीक्षा में 61 हजार के करीब छात्र-छात्राएं शामिल हुए. गोपालगंज : मिडिल स्कूलों में […]

शिक्षा विभाग की ओर से मिडिल स्कूलों में मंगलवार से आठवीं की मूल्यांकन परीक्षा शुरू की गयी. जिले के 668 मिडिल स्कूलों में यह परीक्षा एक साथ ली जा रही है. पहले दिन हिंदी और गणित विषय का पेपर लिया गया. परीक्षा में 61 हजार के करीब छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
गोपालगंज : मिडिल स्कूलों में आठवीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. शिक्षा विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर मूल्यांकन की परीक्षा शुरू की गयी है. पहले दिन हिंदी और गणित की परीक्षा स्कूल के एचएम की निगरानी में ली गयी. परीक्षार्थियों ने प्रथम पाली मेंहिंदी के आसान प्रश्नों का उत्तर लिख दिया.
दूसरी पाली की परीक्षा में गणित के सवालों को देख कर उलझे रहे. अधिकतर स्कूलों में परीक्षार्थियों ने गणित के सवालों को आसान बताया. मूल्यांकन परीक्षा 668 मिडिल स्कूलों में ली जा रही है.
परीक्षा में 61 हजार के करीब छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों को पहले बीआरसी पर भेजा गया, फिर स्कूलों को बांटा गया. राज्य परियोजना परिषद के अधिकारियों का कहना है कि यह परीक्षा आरटीइ के तहत हो रही है. इसका एकमात्र उद्देश्य बच्चों के पठन-पाठन की गुणवत्ता की जानकारीलेनी है.
परीक्षा का अर्थ कतई नहीं है कि बच्चों को पास या फेल कराया जाये या फिर स्कूलों में नामांकन से रोका जाये. परीक्षा से पता चलेगा कि बच्चों को जो पठन-पाठन कराया जा रहा है, उसमें क्या-क्या सुधार किये जा सकते हैं.
हथुआ : हथुआ प्रखंड में आठवीं कक्षा के बच्चों की मूल्यांकन परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्वक ढंग से शुरू हुई. दो दिवसीय यह परीक्षा प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों में आयोजित की गयी.
बीआरपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रखंड के 11 संकुलों के अंतर्गत आनेवाले 62 मध्य विद्यालयों में सीआरसीसी व हेडमास्टर की देखरेख में परीक्षा संचालित की जा रही है. वहीं, संबंधित सीआरसीसी ने विभिन्न स्कूलों में चल रहे मूल्यांकन परीक्षा का निरीक्षण किया. संकुल समन्वयक मिथिलेश तिवारी ने मिर्जापुर, रेपुरा, बरी रायभान, बरी देवरिया, अटवां दुर्ग आदि स्कूलों का निरीक्षण किया और परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी बच्चों व हेडमास्टरों को दी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel