दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को कटेया में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है. शराब के साथ दो कारोबारियों के भी गिरफ्तार होने की सूचना है. होली से पहले उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. उत्पाद विभाग […]
गोपालगंज : उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को कटेया में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद किया है. शराब के साथ दो कारोबारियों के भी गिरफ्तार होने की सूचना है. होली से पहले उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. उत्पाद विभाग को सहरसा की तरफ से अवैध शराब आने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम के सहयोग से कटेया में छापेमारी की गयी. इस दौरान ट्रक पर लदी तीन सौ शराब की पेटियां मिलीं. उत्पाद निरीक्षण संजय कुमार चौधरी ने बताया कि 1300 सौ पेटी शराब लेकर सहरसा से चली थी. रास्ते में शराब उतारने के बाद कटेया में लायी गयी.
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन को इसकी गुप्त सूचना मिली. उत्पाद अधिकारी मनोज कुमार, राजेश कुमार और संजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उत्पाद नरीक्षक ने बताया कि इस कारोबार में कई माफिया संलिप्त हैं. प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
एक अप्रैल से शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग विशेष रूप से अभियान चला रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement