24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीपुर गोलीकांड में एक और युवक गया जेल

श्रीपुर (गोपालगंज) : जिले के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्र बतराहां दुर्गा स्थान के समीप हुए पुलिस पर फायरिंग मामले में शुक्रवार को श्रीपुर पुलिस ने हिरासत में लिये गये भोरे के युवक को जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक से पुलिस ने पूछताछ के दौरान कई नये खुलासे किये हैं. इस मामले में भोरे के […]

श्रीपुर (गोपालगंज) : जिले के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के मिश्र बतराहां दुर्गा स्थान के समीप हुए पुलिस पर फायरिंग मामले में शुक्रवार को श्रीपुर पुलिस ने हिरासत में लिये गये भोरे के युवक को जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक से पुलिस ने पूछताछ के दौरान कई नये खुलासे किये हैं. इस मामले में भोरे के एक और युवक का नाम सामने आया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
इस मामले में अब तक भोरे के एक युवक सहित एक नर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हालांकि अब तक यह बात सामने नहीं आ पायी है कि जिप्सी पर सवार अपराधी आखिर कहां जा रहे थे. इस मामले में बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही मिश्र बतराहां दुर्गा स्थान के समीप गश्ती पर निकली पुलिस टीम पर हथियारबंद अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक एएसआइ सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गये थे.
घटना के बाद अनुसंधान में जुटी पुलिस ने अगले ही दिन भटनी से घटना में प्रयुक्त जिप्सी को बरामद कर लिया था. इस मामले में यूपी के भाटपार के राजेश यादव का नाम जब सामने आया, तो पूरी कहानी साफ होने लगी, उसके बाद पुलिस ने मिश्र बतराहां से भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर की रहनेवाली नर्स कृष्णावती देवी को गिरफ्तार किया, जिसके पास से हथियार एवं कारतूस के साथ शराब की बोतलें भी बरामद की गयीं.
पूरे मामले का मास्टर मांइड मदरवानी का रामाशंकर यादव की स्कॉर्पियो पुलिस ने जब्त तो कर ली, लेकिन अब तक रामाशंकर यादव की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इसी मामले में पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र के गोसैसिया गांव से वीर बहादुर यादव को गिरफ्तार किया था. जिसे पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेजा गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना का तार जेल से जुड़ा हुआ है. जेल में बंद अपराधी चंद्रसेन यादव के नाम का खुलासा होने से पुलिस की बेचैनी बढ़ गयी है. अब जेल में बंद चंद्रसेन यादव को भी पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें