कुचायकोट : पंचायत चुनाव नामांकन के दूसरे दिन कुल एक सौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया. दो प्रत्याशियों ने अनुमंडल मुख्यालय में पहुंच कर निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के समक्ष जिला पर्षद के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. इन प्रत्याशियों में सदर प्रखंड जागिरी टोला जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 21 से दारोगा चौधरी एवं अशोक चौधरी ने नामांकन दाखिल किया, जबकि सदर प्रखंड मुख्यालय में निर्वाची पदाधिकारी किरण कुमारी के समक्ष विशुनपुर पश्चिम पंचायत की मुखिया प्रत्याशी चंद्रावती देवी, तिरबिरवा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुमित्रा देवी ने नामांकन दाखिल किया.
इस प्रकार सदर प्रखंड से पंचायत समिति पद से एक, मुखिया पद से दो, सरपंच पद से दो, वार्ड सदस्य पद से छह एवं पंच पद से एक प्रत्याशी ने नामांकन किया. वहीं, कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के दूसरे दिन कुल 88 प्रत्याशियों ने नामांकन निर्वाची पदाधिकारी दृष्टि पाठक के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया, जिनमें पंचायत समिति सदस्य पद से आठ, मुखिया पद से 16, सरपंच पद से 4, वार्ड सदस्य पद से 50 एवं पंच पद से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन के दौरान सबसे अधिक संख्या में वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया.