गोपालगंज : राष्ट्रीय सेवा योजना महेंद्र दास डिग्री कॉलेज नेचुआ जलालपुर के स्वयं सेवकों ने मठिया दयाराम ग्राम में सार्वजनिक जगह पर विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाये. इसके साथ ही पिछले सात दिनों से चल रहे एनएसएस कैंप का समापन हुआ. छात्र खट्टे-मीठे अनुभव लेकर कैंप से वापस घर लौटे. साथ ही ‘वृक्ष बचाओ-पर्यावरण बचाओ’ नारा के माध्यम से लोगों को नसीहत दी और कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है.
मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंद्रभान सिंह ने एनएसएस कैंप का नेतृत्व किया, जिसमें मठिया दयाराम गांव को गोद लेकर छात्रों ने पूरे दम-खम के साथ गांव को क्लिन बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया तथा मौजूद ग्रामीणों को भी संकल्प दिलाया. मौके पर राम मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, रामाशंकर यादव, वेद प्रकाश, नंदजी सनी, सुजाता, सपना, सोनी, रेनू, करिश्मा, नुरत, रिंकी, खुशबू, पूजा, पुष्पा आदि की भूमिका प्रमुख रही.