25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत को मात दे तीन घंटे बाद निकला युवक

साहिल पक्षी मारने के लिए गम्हारी सारण तटबंध की सुरंग में घुसे थे दो भाई जेसीबी से दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया युवकों को डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया नार्मल बैकुंठपुर (गोपालगंज) : मौत को मात देकर सुरंग से दो युवकों को तीन घंटे के बाद सकुशल निकाल लिया गया. […]

साहिल पक्षी मारने के लिए गम्हारी सारण तटबंध की सुरंग में घुसे थे दो भाई
जेसीबी से दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
युवकों को डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया नार्मल
बैकुंठपुर (गोपालगंज) : मौत को मात देकर सुरंग से दो युवकों को तीन घंटे के बाद सकुशल निकाल लिया गया. हालांकि उसके एक भाई को दो घंटे में ही निकाल लिया गया था. दोनों भाई सकुशल हैं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से फिट बताया.
दोनों साहिल पक्षी को पकड़ने के लिए सुरंग में गुसे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की दोपहर दो बजे बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव स्थित सारणबाध पर ढाला से सटे पश्चिम एक सुरंग में इसी गांव के बिशा नट का बेटा 25 वर्षीय राजीव नट उर्फ खेहा टॉर्च लेकर घुसा. पीछे से उसका 22 वर्षीय भाई राजू नट घुसा. दोनों 20 फुट सुरंग में जाकर फंस गये.
सुरंग से सिर्फ चिल्लाने की आवाज आ रही थी. आसपास के लोगों ने आवाज सुन कर गांव के लोगों को सूचना दी. प्रहलाद प्रसाद के साथ ग्रामीण वहां पहुंचे, जहां कुदाल से सुरंग मार्ग खोला गया. आठ फुट नीचे राजू के पैर पर नजर गयी. ग्रामीणों ने उसे खींच कर बाहर निकाला तब उसने बताया कि उसके साथ उसका भाई राजीव उर्फ खेहा भी इसी सुरंग में फंसा हुआ है. यह बात सुन कर लोगों के होश उड़ गये.
प्रहलाद प्रसाद ने पुलिस को देकर सहयोग की अपेक्षा जतायी. थानाध्यक्ष मो जकारिया व एएसआइ आरपी राम पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस ने मौके पर जेसीबी मंगायी. जेसीबी से सुरंग को खोदने का काम शुरू हुआ. 15 फुट सुरंग खोदने के बाद टॉर्च को बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें