गोपालगंज : अब गरीबों को अपना आवास का सपना शीघ्र ही पूरा होगा. सरकार द्वारा गोपालगंज जिले के 14 प्रखंडों में चिह्नित किये गये इंदिरा आवास के लाभुकों को आवास बनाये जाने की पहल शुरू कर दी गयी है.
सभी प्रखंडों के चिह्नित लाभुकों की स्वीकृति देते हुए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से इंदिरा आवास के निर्माण कराये जाने को लेकर प्रथम किस्त की राशि भेज दी गयी है. प्रथम किस्त की राशि शत-प्रतिशत खर्च करने के बाद लाभुकों को दूसरे किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा.
