किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर रालोसपा का राज भवन मार्च 21 को गर्दनीबाग धरनास्थल से राज भवन मार्च निकालने की योजना पर प्रशासन ने लगायी रोक अब गर्दनीबाग के संजय गांधी स्टेडियम से रालोसपा निकालेगी राज भवन मार्चसंवाददाता, पटना किसानों की समस्याओं को ले कर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 21 जनवरी को राज-भवन मार्च निकालेगी. यह जानकारी मंगलवार को पार्टी प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने दी. उन्होंने बताया कि राज भवन मार्च गर्दनीबाग के संजय गांधी स्टेडियम से निकलेगा. यह मार्च पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद अरुण कुमार के नेतृत्व में निकलेगा. पहले रालोसपा ने गर्दनीबाग धरनास्थल से राजभवन मार्च निकालने का निर्णय लिया था. पार्टी ने इसकी विधिवत सूचना पटना डीएम को दी थी, लेकिन न्यायालय के एक आदेश का हवाला दे कर पार्टी को गर्दनीबाग धरनास्थल से राज भवन मार्च निकालने पर रोक लगा दी है. रालोसपा ने अब गर्दनीबाग के संजय गांधी स्टेडियम से राज भवन मार्च निकालने का निर्णय लिया है. पार्टी प्रवक्ता ने प्रशासन पर न्यायालय के आदेश की अवमानना करने का अरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 25 जुलाई को कोर्ट ने दो माह के अंदर गर्दनीबाग से कूड़ा डंप सेंटर हटाने का आदेश दिया था, पर छह माह बाद भी यह नहीं हटा. क्या यह कोर्ट की अवमानना नहीं है? उन्होेंने कहा कि राज भवन मार्च के स्थान परिवर्तन संबंधी आदेश के खिलाफ रालोसपा न्यायालय का दरवाजा खट-खटायेगी.
BREAKING NEWS
किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर रालोसपा का राज भवन मार्च 21 को
किसानों की समस्याओं के मुद्दे पर रालोसपा का राज भवन मार्च 21 को गर्दनीबाग धरनास्थल से राज भवन मार्च निकालने की योजना पर प्रशासन ने लगायी रोक अब गर्दनीबाग के संजय गांधी स्टेडियम से रालोसपा निकालेगी राज भवन मार्चसंवाददाता, पटना किसानों की समस्याओं को ले कर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 21 जनवरी को राज-भवन मार्च […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement