24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक

शहर में व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोकनगर पर्षद ने जाम से निबटने के लिए जारी किया फरमानआंबेदकर चैक से पोस्ट ऑफिस मोड़ होगा नो वेंडर जोनअगले सोमवार से लागू होगा नियम8 बजे दिन से रात्रि 8 बजे तक नो इंट्रीफोटो – 14- मौनिया चौक से जादोपुरा रोड में सड़क पर अतिक्रमण के कारण लगा […]

शहर में व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोकनगर पर्षद ने जाम से निबटने के लिए जारी किया फरमानआंबेदकर चैक से पोस्ट ऑफिस मोड़ होगा नो वेंडर जोनअगले सोमवार से लागू होगा नियम8 बजे दिन से रात्रि 8 बजे तक नो इंट्रीफोटो – 14- मौनिया चौक से जादोपुरा रोड में सड़क पर अतिक्रमण के कारण लगा जामगोपालगंज. शहरवासियों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी. नगर पर्षद रणनीति बना कर 25 जनवरी सोमवार से इसे लागू कर देगा. इसके अंतर्गत व्यावसायिक वाहनों का शहर में प्रवेश दिन के 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक पूर्णत: वर्जित होगा. अब दोपहिया और चरपहिया वाहन मनमानी जगह पर खड़े नहीं होंगे. इसके लिए छह पार्किंग स्थल की व्यवस्था की गयी है. आंबेडकर चैक से पोस्ट आॅफिस चौक तक नो वेंडर जोन घोषित किया गया है. यहां कोई भी दुकान नहीं लगेगी. जाम से निबटने के लिए बनायी गयी रणनीति को दो वर्गों में विभाजित किया गया है. नगर पर्षद पार्किंग स्थल की व्यवस्था करेगा तथा नो वेंडर जोन में लगनेवाली दुकानों पर अंकुश लगायेगा. वहीं अनुमंडलाधिकारी द्वारा विभिन्न चौराहों पर पुलिस बल एवं आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त नियम बना कर इस क्रियान्वित कराया जायेगा. नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जायेगा. क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीशहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनाये गये नियम को 25 जनवरी सोमवार से लागू कर दिया जायेगा. लोगों से अपील है कि वे शहर को जाममुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग करेें. नियम तोड़नेवाले पर दंडात्मक कार्रवाई होगी.राजीव रंजन सिन्हा, कार्यपालक पदा. नप गोपालगंज क्या होगा शहर मेंसरकारी कार्यालयों के सामने खड़े नही होंगे वाहनसड़क पर पार्किंग करनेवाले वाहनों पर लगेगा जुर्मानाव्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर निर्धारित अवधि में रहेगी रोकनिर्धारित पार्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी करना अनिवार्यनिर्धारित रूट से चलनेवाली गाड़ियों पर नहीं रहेगी रोकयहां होगी पार्किंग व्यवस्थाब्लॉक मोड़ के सामने, जादोपुर रोड में बीडीओ आवास के सामनेमिंज स्टेडियम के पास थाना चौक के पास, वीएम स्कूल की बगल मेंआंबेडकर चौक के पास डॉ शशिशेखर सिंह के क्लिनिक की बगल में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें