10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर है मौत का इंतजाम !

सड़क पर है मौत का इंतजाम !ए भाई जरा देख के चलो -बीच सड़क पर बिजनी के पोल हो सकते हैं हादसे के कारण सड़क के चौड़ीकरण के बाद विभाग की मनमरजीफोटो नं- 02जादोपुर रोड में सड़क के बीच बिजली का पोलफोटो नं-03 बंजारी रोड में सड़क के बीच टेलीफोन का पोलशहर को स्मार्ट बनाने […]

सड़क पर है मौत का इंतजाम !ए भाई जरा देख के चलो -बीच सड़क पर बिजनी के पोल हो सकते हैं हादसे के कारण सड़क के चौड़ीकरण के बाद विभाग की मनमरजीफोटो नं- 02जादोपुर रोड में सड़क के बीच बिजली का पोलफोटो नं-03 बंजारी रोड में सड़क के बीच टेलीफोन का पोलशहर को स्मार्ट बनाने के लिए डीएम के स्तर पर पहल की जा रही है. नगर पर्षद व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हर स्तर पर मुहिम चला रहा है. इस मुहिम से बिजली कंपनी और टेलीफोन विभाग आम आदमी की जान से खिलवाड़ कर रहा है. सड़क के चौड़ा होने के बाद भी बीच में पोल मौत को दावत दे रहे हैं. संवाददाता, गोपालगंजशहर को स्मार्ट बनाने के लिए हर स्तर पर स्मार्ट बनने की जरूरत है. यहां तो आज भी शहर की सड़क पर जहां-तहां डेथ प्वाइंट खून पीने के लिए तैयार हैं. कई हादसे भी हो चुके हैं, फिर भी इन हादसों से न तो जिला प्रशासन सीख ले रहा है और न ही संबंधित विभाग. जाम से घंटों लोग परेशान रहते हैं. इस परेशानी के लिए जिम्मेवार सिर्फ प्रशासन ही नहीं है बल्कि बिजली और टेलीफोन कंपनी हैं. शहर की दो प्रमुख सड़कों पर नजर दौड़ाएं तो स्थिति साफ हो जायेगी कि किस तरह से मौत का इंतजाम सड़क पर किया गया है. बंजारी रोड का चौड़ीकरण करने के बाद डेढ़ वर्ष बीत गये, लेकिन वाणिज्यकर विभाग के आगे आज भी टेलीफोन का पोल खड़ा है. इस पोल से कंपनी को भी कोई लाभ नहीं है, फिर भी इसे हटाया नहीं जा रहा है. इसके कारण कुहरे में आये दिन इस पोल में वाहन लड़ रहे हैं. ठीक उसी तरह जादोपुर रोड में जादोपुर चौक से मौनिया चौक तक सड़क का चौड़ीकरण एक वर्ष पहले किया गया. लेकिन, आधा दर्जन पोल इस सड़क के बीच में जहां-तहां छोड़ दिये गये हैं. ऊपर से हाइटेंशन बिजली तार गुजर रहा है. आये दिन इसमें बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत होती है. जाम के कारण परेशान रहते हैं लोग आज स्थिति यह है कि शहर आये दिन जाम हो रहा है. जादोपुर रोड से लेकर मौनिया चौक तक उधर बंजारी रोड अक्सर जाम लगता है. जाम में स्कूली बच्चे भी फंस कर छटपटाते रहते हैं. इसके लिए कई बार लोगों ने पहल भी की, लेकिन बिजली कंपनी की तरफ से पोल हटाने की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. हम के प्रदेश महासचिव पंकज सिंह राणा ने अब डीएम को पत्र आवेदन देकर पोल हटाने के लिए अपील की है. पीसीसी सड़क का डिवाइडर खतरनाक होटल कैलास से जादोपुर चौक तक शहरी विकास विभाग से बनायी गयी पीसीसी सड़क में डिवाइडर बना दिया गया है. पोल सड़क से नहीं हटाये जाने के कारण वाहनों का निकल पाना मुश्किल होता है. अक्सर गन्ना ट्रॉलियां इस पोल में फंसती हैं. कभी भी बड़ा हादसा हो जाये इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. अब तक इस सड़क पर दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच अन्य लोग अपाहिज हो चुके हैं. क्या कहते हैं अधिकारी बिजली का खंभा सड़क के किनारे कराने के लिए नगर पर्षद की तरफ से बिजली कंपनी को कई आग्रह किया गया है, लेकिन कंपनी ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. संजु देवी, मुख्य पार्षद नगर पर्षद, गोपालगंजसड़क से बिजली के पोल हटाने की जिम्मेवारी बिजली कंपनी की नहीं है. कंपनी की तरफ से स्टीमेट बना कर संबंधित विभाग को दे दिया जायेगा. वे अपने खर्च से हटा सकते हैं. कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें