क्षणे रूष्टा-क्षणे तुष्टा है मोदी सरकार की विदेश नीति : शिवानंद पटना. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने अचानक लाहौर पहुंचकर मोदी ने सबको चौंका दिया था. लेकिन, उस यात्रा के पहले क्या पाकिस्तान सरकार की ओर से भारत सरकार को क्या यह आश्वासन मिला था कि भविष्य में उसकी ओर से आतंकी हमले नहीं होंगे ! अगर ऐसे किसी आश्वासन के नहीं मिलने के बावजूद प्रधानमंत्री जी लाहौर गये थे तब रक्षामंत्री जी के इस कथन का कि कुछ तो करेंगे-अब न सहेंगे का अर्थ समझ के बाहर है. सब जानते हैं कि पाकिस्तान में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी हुई एक सरकार है. लेकिन, यह भी जगज़ाहिर है कि वहां सरकार की जड़े अभी काफी कमजोर है. वहां सबकुछ सरकार के नियंत्रण में नहीं है. उन्होेंने कहा कि हिंदुस्तान से अदावत बनी रहे ऐसी इच्छा रखने वाले वहां बहुत कमज़ोर नहीं हैं. इसलिए हमें धीरज रखना होगा. अपनी व्यवस्था हमें चाकचौबंद रखनी होगी. पठानकोट मामले में बिलकुल पक्की ख़बर रहने के बावजूद जिस आसानी से आतंकी हमारे फौजी घेरे में दाखिल हो गये यह हमारी गंभीर कमजोरी को ही दर्शाता है. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर का कथन प्रधानमंत्री की लाहौर यात्रा की मजबूत पहल के भविष्य पर संदेह का इजहार कर रहा है. पाकिस्तान के साथ संबंध को लेकर मोदी सरकार की नीति अब तक बिलकुल अस्पष्ट रही है. अगर इस दफा भी वार्ता टूटती है, तो मोदी सरकार बहुत जगहंसाई होगी.
लेटेस्ट वीडियो
क्षणे रूष्टा-क्षणे तुष्टा है मोदी सरकार की विदेश नीति : शिवानंद
क्षणे रूष्टा-क्षणे तुष्टा है मोदी सरकार की विदेश नीति : शिवानंद पटना. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने अचानक लाहौर पहुंचकर मोदी ने सबको चौंका दिया था. लेकिन, उस यात्रा के पहले क्या पाकिस्तान […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
