स्कूल में बेंच-डेस्क खरीदे गये या नहीं बतायेंगे बच्चेशिक्षा विभाग बनायेगा कंट्रोल रूम, शिकायतें होंगी दर्जविभाग और बीइपी के वेबसाइट पर स्कूलवार जानकारी होगी अपलोड बीइओ को दिया गया 31 जनवरी तक जानकारी देने का निर्देशसंवाददाता, पटनाराज्य के 19 हजार मिडिल स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीदे गये या नहीं, इसकी जानकारी अब उस स्कूल के बच्चे सरकार को दे सकेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग कंट्रोल रूम बनाने जा रहा है और एक नंबर भी जारी करेगा. इसमें बच्चे, उनके अभिभावक या फिर कोई भी यह बता सकेंगे कि किसी स्कूल में बेंच-डेस्क खरीदे नहीं गये और जो खरीदे भी गये उसकी क्वालिटी सही नहीं थी. इससे पहले शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों, जिनमें बेंच-डेस्क समेत अन्य फर्नीचर खरीदे गये हैं और वह किस कंपनी के हैं, उसका पूरा डिटेल देने का निर्देश दिया है. स्कूलवार ये जानकारियां सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को 31 जनवरी तक दे देनी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की ओर से उपलब्ध करायी गयी स्कूलों की सूची को शिक्षा विभाग और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि वेबसाइट में इसे पब्लिक डोमेन में डाला जायेगा. इसमें छात्र व लोग बता सकेंगे कि स्कूल ने जो आंकड़ा दिया है और जिस क्वालिटी के फर्नीचर उपलब्ध कराये गये हैं वह सही है या नहीं. अगर वह आंकड़ा गलत होगा और एक साल के अंदर ही फर्नीचर की स्थिति खराब होने लगेगी तो संबंधित स्कूल से स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा. राज्य के 19 हजार मिडिल स्कूलों में सत्र 2014-15 में फर्नीचर खरीदने के लिए 206 करोड़ रुपये दिये गये थे. जिलों व प्रखंडों से फर्नीचर खरीद के उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं आ सके हैं. इसके लिए 31 जनवरी तक का अंतिम डेडलाइन तय किया गया है.
लेटेस्ट वीडियो
स्कूल में बेंच-डेस्क खरीदे गये या नहीं बतायेंगे बच्चे
स्कूल में बेंच-डेस्क खरीदे गये या नहीं बतायेंगे बच्चेशिक्षा विभाग बनायेगा कंट्रोल रूम, शिकायतें होंगी दर्जविभाग और बीइपी के वेबसाइट पर स्कूलवार जानकारी होगी अपलोड बीइओ को दिया गया 31 जनवरी तक जानकारी देने का निर्देशसंवाददाता, पटनाराज्य के 19 हजार मिडिल स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीदे गये या नहीं, इसकी जानकारी अब उस स्कूल के बच्चे […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
