12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक की मौत, दो की हालत गंभीर- लीड

एक की मौत, दो की हालत गंभीर- लीडघटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा चीत्कारफोटो – 9 – घायलों को वाहन में ले जाते लोगहादसा : पुल से बाइक के साथ 20 फुट नीचे गहरे पानी में गिरे तीन दोस्तपूर्वी चंपारण के पिपरा कोठी थाने के रतनपुर निवासी थादो दोस्तों के साथ सीवान की […]

एक की मौत, दो की हालत गंभीर- लीडघटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा चीत्कारफोटो – 9 – घायलों को वाहन में ले जाते लोगहादसा : पुल से बाइक के साथ 20 फुट नीचे गहरे पानी में गिरे तीन दोस्तपूर्वी चंपारण के पिपरा कोठी थाने के रतनपुर निवासी थादो दोस्तों के साथ सीवान की तरफ रिश्तेदारी में जा रहा थासंवाददाता, बैकुंठपुरतेज रफ्तार ने हाइवे पर एक युवक की जहां जान ले ली है, वहीं दो अन्य मौत से जूझ रहे हैं. हादसा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एनएच 101 पर बाला पुल के पास हुआ. तेजी से बाइक पर सवार युवक सीवान की ओर जा रहे थे, तभी पुल से उनकी बाइक टकरा गयी और वे खड्ड में जा गिरे. पुल से 20 फुट नीचे गहरे पानी में गिर गये, जिससे पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी थाने के रतनपुर निवासी शिवनंद राय का 40 वर्षीय पुत्र मोख्तार प्रसाद राय की मौके पर मौत हो गयी, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तत्काल महम्मदपुर मोड़ स्थित राहुल हॉस्पिटल में भरती कराया गया है. घायल लोगों में एक ही गांव के भरत प्रसाद यादव व मिश्रीलाल प्रसाद यादव बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ अधिकारी अशोक कुमार झा घटनास्थल पर पहुंचे. पुल के नीचे से शव को बड़ी मुश्किल से निकलवाया, जबकि क्षतिग्रस्त बाइक अपने कब्जे में लेकर थाना ले गये. घटना की सूचना परिजनों को जैसे ही मिली कि परिजन महम्मदपुर पहुंच गये. परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने बताया कि तीनों दिल्ली में गाड़ी चलाते थे. शुक्रवार की रात अपने घर से रिश्तेदारी में जा रहे थे, तभी रास्ते में घटना घट गयी. मौत की खबर सुनकर गांव से भाई, पड़ोसी व रिश्तेदार थाने पर पहुंचे. आसदेव प्रसाद यादव, जयलाल प्रसाद यादव, राजदेव प्रसाद यादव, विंदेश्वरी प्रसाद यादव, सत्यनारायण व रमेश प्रसाद यादव ने बताया कि तीनों युवकों की शादी हो चुकी है. मृतक मोख्तार की पत्नी बेहोश पड़ी हुई है. परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel