17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य सरकार बढ़ा हुआ कर वापस ले: प्रेम कुमार

राज्य सरकार बढ़ा हुआ कर वापस ले: प्रेम कुमारसंवाददाता, पटना विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने करों में बढ़ोतरी को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कर वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगले महीने बजट आनेवाला है. एेसे में टैक्स वृद्धि के लिए सदन को […]

राज्य सरकार बढ़ा हुआ कर वापस ले: प्रेम कुमारसंवाददाता, पटना विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने करों में बढ़ोतरी को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कर वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगले महीने बजट आनेवाला है. एेसे में टैक्स वृद्धि के लिए सदन को विश्वास में लेना चाहिए था. श्री कुमार शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री कुमार ने कहा कि कपड़ा पर कहीं भी किसी राज्य में टैक्स नहीं है. नयी व्यवस्था से इंसपेक्टर राज को बढ़ावा मिलेगा. सरकार तुरंत कर वृद्धि वापस ले. राज्य में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के सहयोग से कर चोरी हो रही है . सरकार इसे रोकने के बजाये आमलोगों पर बोझ डाल रही है. एसटीएफ के एसपी शिवदीप लांडे का हवाला देते हुए कहा कि एनएन दो पर साल में 1800 करोड़ की चोरी हो रही है सरकार इसे रोके. ओवरलोडिंग रोके. व्यापारियों को अनावश्क परेशान किया जा रहा है. अभी तक करमुक्त रहे काॅपीराइट पेटेंट और स्क्रिप्ट राइटिंग पर कर लेगा. समाज के सभी वर्ग की परेशानी बढ़ेगी. इस मौके पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा तथा प्रवक्ता सुरेश रुंगटा भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें