पुलिस की एके-47 से ही नक्सली दाग रहे उन पर गोलियां- पुलिस से ही लूटे गये हथियारों का नक्सली कर रहे उनके खिलाफ प्रयोग – नक्सलियों ने पुलिस बलों पर हमला करके के पिछले 10 सालों में लूटे करीब 213 हथियार- इन हथियारों में ज्यादातर लूटे गये हैं एके-47 या 56 जैसे बेहद आधुनिक किस्म के हथियार- जांच में कुछ हथियार पुरुलिया वाले और कुछ हथियार यूपी से लाये हुए भी मिले संवाददाता, पटनाराज्य में नक्सलियों के सफाये के लिए तेज होते ऑपरेशन के कारण सुरक्षा बलों के साथ इनके मुठभेड़ होने की संख्या बढ़ गयी है. इस वर्ष की शुरुआत में ही अब तक करीब एक दर्जन एनकाउंटर सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो के साथ हो चुके हैं. इसमें नक्सलियों से काफी बड़ी मात्रा में हथियार, केन और सिलेंडर बम समेत अन्य कई चीजें वरामद हो चुकी हैं. हथियारों में एके-47 और 56 जैसे आधुनिक हथियारों की संख्या काफी है. हथियारों की जांच में ये तथ्य सामने आये हैं कि पुलिस से ही लूटे हथियारों का उपयोग नक्सली उनके खिलाफ मोर्चा लेने में कर रहे हैं. लूटे गये हथियारों में एके 47 और 56 भी शामिल हैं. सुरक्षा बलों से छीने हथियारों का उपयोग उनके खिलाफ ही कर रहे हैं. 10 सालों में पुलिस से लूटे गये 213 हथियारनक्सलियों ने पुलिस बलों पर हमला करके पिछले 10 सालों में 213 हथियार लूटे हैं. इसमें एके-47 और 56 जैसे हथियारों की संख्या भी अच्छी-खासी है. हालांकि यह अच्छी बात है कि पिछले दो सालों 2014 और 2015 में पुलिस या सुरक्षा बलों पर हमला करके हथियार छीनने की कोई वारदात नहीं हुई है. हाल के दिनों में कोबरा कमांडो ने राज्य के नक्सल प्रभावित तमाम अति संवेदनशील जिलों में अपनी कार्रवाई तेज कर रखी है. इसमें बड़ी संख्या में नक्सली अड्डों को ध्वस्त किया जा रहा है, जिसमें पुलिस से लूटे बड़ी संख्या में हथियार बरामद हो रहे हैं. एके-47 और 56 के अलावा 303 रायफलों की संख्या सबसे ज्यादा है.पुरुलिया और यूपी के हथियार भी मिल रहेहाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन के दौरान कुछ एके-47 और 56 पुरुलिया और यूपी के भी मिले हैं. कुछ वर्षों पहले पुरुलिया में हथियारों की जो काफी बड़ी खेप गिरायी गयी थी, उसके कुछ हथियार बिहार में भी नक्सलियों के पास मिल रहे हैं. इसके अलावा कुछ नक्सलियों ने यूपी में भी कुछ स्थानों से हथियार खरीदा है. इस रास्ते से स्मगलिंग कर लाये हथियार भी यहां बरामद हो रहे हैं. हालांकि इन दोनों श्रेणी के हथियारों की संख्या अन्य हथियारों की तुलना काफी कम है. पुलिस से इस साल लूटे गये इतने हथियारवर्ष®संख्या2006®112007®372008® 562009®282010® 452011® 02012® 02013® 362014® 02015®0
BREAKING NEWS
पुलिस की एके-47 से ही नक्सली दाग रहे उन पर गोलियां
पुलिस की एके-47 से ही नक्सली दाग रहे उन पर गोलियां- पुलिस से ही लूटे गये हथियारों का नक्सली कर रहे उनके खिलाफ प्रयोग – नक्सलियों ने पुलिस बलों पर हमला करके के पिछले 10 सालों में लूटे करीब 213 हथियार- इन हथियारों में ज्यादातर लूटे गये हैं एके-47 या 56 जैसे बेहद आधुनिक किस्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement