स्कूल में कुव्यवस्था को ले छात्रों ने जाम की सड़क हेडमास्टर को कमरे में बंद कर बनाया घंटों बंधकबीडीओ के आश्वासन के बाद शांत हुए छात्रफोटो 20 विद्यालय में हंगामा करते छात्रफोटो 21 सड़क जाम करते छात्रहथुआ. हथुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपरा शिवटहल स्कूल में कुव्यवस्था के खिलाफ लेकर छात्रों ने हंगामा किया. छात्रों सहित ग्रामीणों ने मीरगंज-लाइन बाजार मुख्य मार्ग को घंटाें जाम रखा. आक्रोशित छात्रों का आरोप था कि विद्यालय में पठन-पाठन नहीं होता है. मध्याह्न भोजन भी नहीं बनाया जाता है. छात्र हेडमास्टर रविंद्र कुंवर के हटाने की मांग पर अड़ गये तथा उनके खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. छात्रों ने बताया कि हेडमास्टर द्वारा पोशाक व छात्रवृत्ति राशि में भी अनियमितता की जा रही है. मनमाने ढंग से चार असामाजिक तत्वों के छात्रों का नामांकन भी कर लिया गया है. आये दिन उक्त छात्रों द्वारा छात्राओं के साथ छोड़खानी की जाती है. छात्रों ने हेडमास्टर को कमरे में बंद कर घंटों बंधक बनाये रखा. बाद में हथुआ के बीडीओ राजेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित छात्रों को समझा – बुझा कर शांत कराया.
BREAKING NEWS
स्कूल में कुव्यवस्था को ले छात्रों ने जाम की सड़क
स्कूल में कुव्यवस्था को ले छात्रों ने जाम की सड़क हेडमास्टर को कमरे में बंद कर बनाया घंटों बंधकबीडीओ के आश्वासन के बाद शांत हुए छात्रफोटो 20 विद्यालय में हंगामा करते छात्रफोटो 21 सड़क जाम करते छात्रहथुआ. हथुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपरा शिवटहल स्कूल में कुव्यवस्था के खिलाफ लेकर छात्रों ने हंगामा किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement