सब जूनियर फुटबॉल में गोवा की अगुआई करेंगी ट्रेसीपणजी. ओड़िशा के कटक में 17 जनवरी से दो फरवरी के बीच होनेवाली लड़कियों की सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में गोवा की 20 सदस्यीय टीम की अगुआई ट्रेसी पिंटो करेंगी. इस टूर्नामेंट में 23 राज्यों की टीमें भाग लेंगी, जिन्हें सात ग्रुप में बांटा गया है. गोवा ग्रुप जी में है, जिसमें उसके साथ पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ और तेलंगाना है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहनेवाली टीम और ग्रुप जी की उप विजेता टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. इन्हें दो ग्रुप में बांटा जायेगा और वे लीग आधार पर खेलेंगी. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहनेवाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 31 जनवरी को होगा. फाइनल दो फरवरी को होगा. ————-एचआइएल में नये नियम से फ्लिकरों पर दबाव कम होगा : रघुनाथनयी दिल्ली. हर फील्ड गोल को दो गिनने से हॉकी इंडिया लीग के चौथे सत्र में कई नाटकीय बदलाव देखने को मिलेंगे और वीआर रघुनाथ का मानना है कि इससे ड्रैग फ्लिकरों पर दबाव कम होगा. पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ रघुनाथ ने नये नियमों का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे स्ट्राइकरों पर फील्ड गोल करने का दबाव बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि यह फॉरवर्ड खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती है कि वे अपने कौशल का प्रदर्शन करके ज्यादा गोल करें. ड्रैग फ्लिकरों पर दबाव कम होगा और स्ट्राइकरों पर बढ़ेगा. रघुनाथ 18 जनवरी से 21 फरवरी तक एचआइएल के चौथे सत्र में उत्तर प्रदेश विजार्ड्स के कप्तान होंगे. गत चैंपियन रांची रेंजर्स के एशले जैकसन नये नियम से ज्यादा खुश नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि इससे खेल और रोमांचक होगा. उन्होंने कहा, ‘एक ड्रैग फ्लिकर के तौर पर मुझे यह नियम पसंद नहीं है, लेकिन इससे डिफेंस के लिये चुनौती बढ़ेगी तथा आक्रामक हॉकी देखने को मिलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह रोमांचक है क्योंकि आखिरी मिनट में एक गोल से पिछड़ने के बावजूद आपके पास मैच जीतने का मौका होगा.’ जेपी पंजाब वॉरियर्स के कप्तान भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने कहा कि नया नियम सभी के लिए समान है. उन्होंने कहा, ‘यह नियम सभी के लिए समान है. यह रोमांचक है और सभी टीमें अधिक फील्ड गोल करने का प्रयास करेंगी.’ नये नियम के तहत एचआइएल के दौरान एक फील्ड गोल को दो गिना जायेगा, जबकि पेनल्टी कॉर्नर पर गोल एक ही रहेगा. वहीं, पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल भी एक ही गिना जायेगा. सभी छह टीमों के कप्तानों रघुनाथ (उत्तर प्रदेश विजार्ड्स), जैकसन (रांची रेंजर्स), सरदार (जेपी पंजाब वॉरियर्स), मौरित्ज फुएर्त्से (कलिंगा लांसर्स), निकिन थिमैया (दबंग मुंबई) और साइमन चाइल्ड (दिल्ली वेवराइडर्स) ने यहां ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर पत्रकारों से बात की.
BREAKING NEWS
सब जूनियर फुटबॉल में गोवा की अगुआई करेंगी ट्रेसी
सब जूनियर फुटबॉल में गोवा की अगुआई करेंगी ट्रेसीपणजी. ओड़िशा के कटक में 17 जनवरी से दो फरवरी के बीच होनेवाली लड़कियों की सब जूनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में गोवा की 20 सदस्यीय टीम की अगुआई ट्रेसी पिंटो करेंगी. इस टूर्नामेंट में 23 राज्यों की टीमें भाग लेंगी, जिन्हें सात ग्रुप में बांटा गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement